कल शिक्षा निदेशालय घेरेंगे टीईटी धारक : सामान्य वर्ग में105 और आरक्षित वर्ग में 97 अंक वाले सभी छात्रों को नियुक्ति पत्र देने की मांग
इलाहाबाद : प्रदेश में 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती अभी पूरी भी नहीं
हुई है कि टीईटी धारकों ने अगली भर्ती के लिए दबाव बनाने की कोशिशें शुरू
कर दी है। इसके लिए टीईटी धारक 27 जनवरी को शिक्षा निदेशालय का घेराव
करेंगे।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विवेकानंद ने बताया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की मनमाने ढंग से व्याख्या कर रही है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि सामान्य में 105 अंक पाने वाले और आरक्षित में 97 अंक पाने वाले सभी छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया जाए लेकिन वह इस ओर से उदासीन बनी हुई है।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विवेकानंद ने बताया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की मनमाने ढंग से व्याख्या कर रही है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि सामान्य में 105 अंक पाने वाले और आरक्षित में 97 अंक पाने वाले सभी छात्रों को नियुक्ति पत्र दिया जाए लेकिन वह इस ओर से उदासीन बनी हुई है।
कल शिक्षा निदेशालय घेरेंगे टीईटी धारक : सामान्य वर्ग में105 और आरक्षित वर्ग में 97 अंक वाले सभी छात्रों को नियुक्ति पत्र देने की मांग
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:29 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:29 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment