शिक्षकों को मूल ब्लॉक में ही मिल सकेगी तैनाती : बेसिक शिक्षा मंत्री की जल्द सौगात देने की तैयारी
गोण्डा। प्रदेश प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल
के शिक्षकों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। बेसिक शिक्षामंत्री रामगोविंद
चौधरी एक और सौगात देने की तैयारी में हैं। रविवार को लखनऊ से पयागपुर
(बहराइच)जाते समय गोण्डा के पीडब्ल्यूडी डॉक बंगले में श्री चौधरी ने
हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के
शिक्षकों की ब्लॉक में ही तैनाती के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा
है।
विभाग के सचिव व निदेशक को निर्देश दिया गया है कि जल्द ही
तैनाती का नया फामरूला बना लें जिससे शिक्षकों को सहूलियत मिले। उन्होंने
कहा कि दूर-दराज क्षेत्रों में तैनाती होने से शिक्षकों का मन स्कूलों में
नहीं लगता। अक्सर लोग स्कूलों से गायब भी रहते हैं। सहूलियत के लिए उनके
मूल ब्लॉक के भीतर तैनाती के फामरूले पर विचार हो रहा है।
शिक्षकों को मूल ब्लॉक में ही मिल सकेगी तैनाती : बेसिक शिक्षा मंत्री की जल्द सौगात देने की तैयारी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:22 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:22 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment