रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम से होगी आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी
लखनऊ । सूबे के आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी अब तकनीक के जरिये की जाएगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम ईजाद किया है। पहले चरण में सूबे के सात जनपदों को चुना गया है। यहां योजना कामयाब हुई तो इसे पूरे सूबे में लागू किया जाएगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों से ज्यादातर शिकायतें केंद्र न खुलने की मिलती हैं। बच्चों की संख्या को लेकर भी आंगनबाड़ी केंद्र विवादों में रहते हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों की सघन निगरानी का निर्णय लिया गया है।
आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का पूरा पैसा केंद्र सरकार देती है। अब वह आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति की ऑनलाइन समीक्षा करने जा रही है। इसके लिए उसने रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम ईजाद किया है। यह ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसके जरिए आंगनबाड़ी केंद्रों की सारी रिपोर्ट एक क्लिक पर कम्प्यूटर पर मिल जाएगी।
सूबे के इन जिलों को चुना गया
लखनऊ, मुरादाबाद, आजमगढ़ झांसी, गाजियाबाद मैनपुरी व पीलीभीत
इनकी होगी निगरानी
• अनुपूरक पोषाहार ठीक से मिल रहा है या नहीं
• अनुपूरक पोषाहार की गुणवत्ता
• अतिकुपोषित बच्चों को चिह्नित करवाकर उनके पोषण में सुधार की निगरानी
• आंगनबाड़ी केंद्रों की सफाई, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था
• बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल की स्थिति
No comments:
Post a Comment