16448 भर्ती में 50 हजार से अधिक आवेदन, उम्मीदों को धता बताते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने फ़ार्म भरने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई, बीटीसी 2013 बैच के 15 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन करने से बढ़ी संख्या

16448 भर्ती में 50 हजार से अधिक आवेदन, उम्मीदों को धता बताते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने फ़ार्म भरने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई, बीटीसी 2013 बैच के 15 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन करने से बढ़ी संख्या।
इलाहाबाद: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 16448 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार शाम तक 50 हजार से अधिक आवेदन किए गए हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार शाम पांच बजे तक मांगे गए थे। 30 जून से इस भर्ती के लिए परिषद की वेबसाइट खोली गई थी। अब अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिए 13 जुलाई तक का समय मिलेगा। इसके बाद 19 जुलाई तक आवेदन में हुई गलतियों में सुधार किया जा सकेगा। सूत्रों की मानें तो इस भर्ती के लिए बीटीसी 2013 के 15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है। जबकि उनका रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है।


16448 भर्ती में 50 हजार से अधिक आवेदन, उम्मीदों को धता बताते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने फ़ार्म भरने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई, बीटीसी 2013 बैच के 15 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन करने से बढ़ी संख्या Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:52 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.