आरक्षण समर्थक निदेशक बेसिक शिक्षा से मिले : निदेशक बेसिक शिक्षा का आश्वासन, रिवर्ट किये गये दलित शिक्षकों की जारी सूची का होगा परिक्षण



लखनऊ : फैजाबाद , अलीगढ़, गोरखपुर जनपद में गलत ढंग से रिवर्ट किये गये शिक्षकों के मामले को लेकर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजकों का एक प्रतिनिधि मण्डल बुधवार को निदेशक बेसिक शिक्षा में जाकर मिला और वार्ता की। निदेशक केबेसिक शिक्षा ने आश्वासन दिया कि गलत ढंग से रिवर्ट किये गये शिक्षको के साथ अन्याय कतई नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि संघर्ष समिति द्वारा बताये गये जनपदों में गलत तरीके से रिवर्ट किये गये दलित शिक्षकों को निदेशालय अविलम्ब परीक्षण कराएगा और न्याय दिलाए गा और लखनऊ में जो भी कार्यवाही शुरू की गयी है, उसमें किसी भी प्रकार से दलित शिक्षकों का अहित नहीं होने पाएगा। बेसिक शिक्षा में पचास हजार दलित शिक्षकों को गलत तरीके से रिवर्ट किये जाने के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में निदेशक, बेसिक शिाक्षा दिनेश बाबू शर्मा से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपते हुए लम्बी वार्ता की। समिति द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में यह मांग उठायी गयी कि फैजाबाद में पद एवं वरिष्ठता से रिवर्ट किये गये लगभग 379, अलीगढ़ में 631 व गोरखपुर में 377 दलित शिक्षकों, जिनकी पदोन्नति आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा- 3(2) के तहत की गयी थी, उनका रिजव्रेशन अविलम्ब समाप्त किया जाय और जनपद लखनऊ में सैकड़ों दलित शिक्षक जिनकी भी पदोन्नति धारा-3(2) के तहत की गयी है, उनके रिजव्रेशन पर की जा रही गलत कार्यवाई पर अविलम्ब रोक लगवायी जाय। निदेशक बेसिक शिक्षा दिनेश बाबू शर्मा ने यह आशवासन दिया कि संघर्ष समिति द्वारा उठाये गये जनपदों में गलत तरीके से रिवर्ट किये गये दलित शिक्षकों को निदेशालय अविलम्ब परीक्षण कराकर और उन्हें न्याय दिलाएगा।

संघर्ष समिति के संयोजकों ने पुन: यह बात दोहरायी कि यदि समय रहते दलित शिक्षकों के साथ न्याय न किया गया तो पूरे प्रदेश के लगभग 2 लाख दलित शिक्षक हड़ताल पर चले जाएगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी। इस अवसर पर संघर्ष समिति के अन्य संयोजक डा0 रामशब्द जैसवारा, आरपी केन, अनिल कुमार, इंजीनियर अजय कुमार, अंजनी कुमार, अशोक सोनकर, जितेन्द्र कुमार, श्रीनिवास राव, राजेश पासवान प्रमुख रुप से मौजूद थे।
खबर साभार :सहारा

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
आरक्षण समर्थक निदेशक बेसिक शिक्षा से मिले : निदेशक बेसिक शिक्षा का आश्वासन, रिवर्ट किये गये दलित शिक्षकों की जारी सूची का होगा परिक्षण Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.