पांच उत्कृष्ट विद्यालय बताएं अफसर, शैक्षिक सुधार के लिए उत्तम विद्यालय चयन करने का निर्देश, पठन-पाठन का स्तर, साफ-सफाई और छात्र-छात्रओं की औसत उपस्थिति होगा चयन का आधार
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा महकमे ने शैक्षिक सुधार के लिए उत्कृष्ट विद्यालय चयन करने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा की अपर निदेशक नीना श्रीवास्तव ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बीएसए से अपने जिले व मंडल के पांच उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची मांगी है। इसमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अलग-अलग होंगे।
यह भी निर्देश है कि चयनित स्कूलों में पठन-पाठन का स्तर, साफ-सफाई और छात्र-छात्रओं की औसत उपस्थिति उत्कृष्ट कोटि की हो। साथ ही विद्यालय के कार्यो के प्रति आम लोगों में अच्छी छवि हों। विद्यालयों की सूची 26 मई तक ई-मेल के जरिए मांगी गई है। निदेशालय ने इसके लिए भी सभी जिलों को प्रारूप भेजा है।
पांच उत्कृष्ट विद्यालय बताएं अफसर, शैक्षिक सुधार के लिए उत्तम विद्यालय चयन करने का निर्देश, पठन-पाठन का स्तर, साफ-सफाई और छात्र-छात्रओं की औसत उपस्थिति होगा चयन का आधार
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
6:09 AM
Rating: