शनिवार को स्कूलों में ‘नो बैग डे’ : प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को शनिवार को स्कूल बैग ले जाने से निजात दिलाने का यूपी सरकार का अभूतपूर्व फैसला
लखनऊ : राज्य सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को शनिवार को स्कूल बैग ले जाने से निजात दिलाने का अभूतपूर्व फैसला किया है। इन स्कूलों में अब शनिवार को ‘नो बैग डे’ होगा।
⚫ प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के लिए सरकार की व्यवस्था
⚫ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए होंगी ज्वायफुल एक्टिविटी
उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हरियाणा के अपर मुख्य सचिव शिक्षा डॉ. पीके दास व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में विचार विमर्श हुआ कि सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार के दिन केवल पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप (ज्वायफुल एक्टिविटी) ही होंगे तथा इस दिन कोई भी छात्र स्कूल बैग नहीं लाएगा। इससे छात्रों व अध्यापकों के बीच मधुर संबंध बनेंगे। विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास भी हो सकेगा।
No comments:
Post a Comment