स्कूल खुलते ही यूनीफार्म वितरण की तैयारी, बच्चों को मिलेगी नए रंग की यूनीफार्म
लखनऊ (एसएनबी)। राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों तथा एडेड मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस बार यूनीफार्म का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक जुलाई को स्कूल खुलते ही विद्यार्थियों को नए रंग की यूनीफार्म वितरत किए जाने की तैयारी कर ली गयी है।इसके तहत सभी विद्यार्थियों को 15 जुलाई तक यूनीफार्म अनिवार्य रूप से ऊपलब्ध कराने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंध समिति की होगी। इस संबंध में गत दिनों शासन ने मण्डलायुक्त व जिलाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। ज्ञात हो बेसिक शिक्षा विभाग में गत एक अप्रैल से शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद अब एक जुलाई को स्कूल पुन: खुलेंगे। इस बार स्कूल खुलते ही विद्यार्थियों को नई यूनीफार्म प्रदान की जाएगी। गुणवत्तायुक्त यूनीफार्म का वितरण समय से हो सके, इसके लिए जनपद स्तरीय समिति गठित कर दी गयी है। इसमें डीए अध्यक्ष, सीडीओ या एडीएम सदस्य, महाप्रबंधक उद्योग विकास मुख्य कोषाधिकारी, डायट प्राचार्य, डीआईओएस, जिला पंचायत राज अधिकारी व बीएसए बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं। समिति की जिम्मेदारी होगी कि 15 जुलाई तक यूनीफार्म का वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से पूरा करा लिया जाए। विद्यार्थियों को नि:शुल्क दी जाने वाली दो सेट यूनीफार्म की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की खराबी मिली या फर्जी संख्या दर्शाकर वास्तविकता से अधिक वितरण दिखाने तथा नकद भुगतान करने संबंधित शिकायतें सही पाए जाने पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। इसके अतिरिक्त व्यय धनराशि की वसूली भी करायी जाएगी।
No comments:
Post a Comment