शिक्षक दिवस पर स्कूलों में ‘खेलो फुटबाल’ भी, विभिन्न खेलकूद की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश
इलाहाबाद : शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालयों में स्वच्छता पर कार्यक्रमों के साथ ही खेलों का भी आयोजन करने का आदेश हुआ है। खेलकूद के आयोजन को ‘खेलो फुटबाल’ का नाम भी बेसिक शिक्षा निदेशक ने सुझाया है। यह कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी पर होगी।1बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूलों में स्वच्छता पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता कराने का निर्देश पहले ही दे चुके हैं। अब इस विशेष दिवस पर खेलकूद कराने का भी आदेश जारी हुआ है।
★ क्लिक करके आदेश देखें :
■ 05 सितंबर को शिक्षक दिवस पर विद्यालयों के साथ साथ ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर होने वाले आयोजनों के साथ साथ खेलकूद गतिविधियों के संबंध में आदेश जारी
निर्देश है कि हर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय और ब्लाक संसाधन केंद्र पर खेलकूद गतिविधि जरूर हो, ताकि बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वागीण होने के साथ ही उनमें खेल भावना का भी विकास होगा। खेलकूद में फुटबाल का आयोजन प्रमुख रूप से कराने को कहा गया है। इस कार्य से अन्य दिवस में भी बच्चे फुटबाल खेल सकेंगे। शिक्षक दिवस पर होने वाले आयोजन का नाम ही ‘खेलो फुटबाल’ रखा गया है। इसमें जिला क्रीड़ाधिकारी से संपर्क से उनका सहयोग लेने को भी कहा गया है। यह भी निर्देश है कि बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी खुद इन आयोजनों में प्रतिभाग करें और आयोजन के फोटोग्राफ्स निदेशक कार्यालय को ई-मेल से भेजे।
No comments:
Post a Comment