बीटीसी पाठ्यक्रम के वंचितों को मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ, छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के आवेदन करने की नई समय सारिणी जारी
राज्य मुख्यालय। शैक्षिक सत्र 2015-16 के बीटीसी पाठयक्रम के छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई का लाभ मिलेगा। यह पाठ्यक्रम देरी से वर्ष 2016-17 में शुरू हुआ था। समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने इस सत्र के परेशान बीटीसी छात्र-छात्रओं की गुहार पर गौर करते हुए छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के आवेदन करने की नई समय सारिणी जारी करवाई है।
जारी शासनादेश के अनुसार बीटीसी के यह छात्र-छात्रएं छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए 27 जुलाई से 20 अगस्त के बीच आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्डकापी छात्र-छात्रओं द्वारा सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ शिक्षण संस्था में आवेदन भरने के दो दिन के भीतर या 22 अगस्त तक जमा करनी होगी।
बीटीसी पाठ्यक्रम के वंचितों को मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ, छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के आवेदन करने की नई समय सारिणी जारी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
8:41 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment