पर्याप्त भारांक के चलते टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के शिक्षक बनने के आसार, शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करना ही सबसे बड़ी बाधा
शीर्ष कोर्ट से जिन शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पर समायोजन रद हो चुका है, उनके सामने शिक्षक बनने में सबसे बड़ी बाधा शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी ही है, जो शिक्षामित्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनके शिक्षक बनने के आसार प्रबल हो जाएंगे, क्योंकि सूबे की सरकार ने उन्हें पर्याप्त भारांक देने का आदेश दिया है।
यह जरूर है कि जारी शासनादेश में यह स्पष्ट नहीं है कि भारांक का लाभ शिक्षामित्रों को कब से उनकी नियुक्ति से या फिर प्रशिक्षित शिक्षक बनने के बाद से मिलेगा। इसके बाद भी ढाई अंक प्रतिवर्ष का भारांक उनकी राह को आसान जरूर करेगा। वहीं, करीब 22 हजार शिक्षामित्र ऐसे हैं, जो पहले ही टीईटी उत्तीर्ण कर चुके हैं उन्हें दिसंबर में शिक्षक भर्ती निकलने का इंतजार है।
पर्याप्त भारांक के चलते टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के शिक्षक बनने के आसार, शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करना ही सबसे बड़ी बाधा
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
6:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment