जुलाई से अब तक प्रदेश के 540 विकास खंडों की ऑनलाइन निरीक्षण आख्या शून्य, निदेशक ने आख्या अपलोड न कराने की दशा में दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश
परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के निरीक्षण की आख्या हर माह की पहली व 15 तारीख को शाम पांच बजे तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश हैं। अफसर इसका गंभीरता से अनुपालन नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि एक जुलाई से 26 अक्टूबर तक प्रदेश के 540 विकासखंडों की निरीक्षण आख्या पोर्टल पर शून्य है।
शिक्षा निदेशक बेसिक ने बीएसए को निर्देश दिया है कि एक नवंबर तक यदि सभी विकासखंडों की निरीक्षण आख्या अपलोड न हुई तो यह माना जाएगा वहां निरीक्षण नहीं किया जा रहा है और उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
जुलाई से अब तक प्रदेश के 540 विकास खंडों की ऑनलाइन निरीक्षण आख्या शून्य, निदेशक ने आख्या अपलोड न कराने की दशा में दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
8:26 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment