लखनऊ के बीएसए कार्यालय पर आयकर छापा, अरबों के भुगतान पर नहीं काटा टीडीएस, बीएसए लखनऊ व्यक्तिगत तौर पर आयकर विभाग में तलब
लखनऊ : आयकर विभाग ने लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में शुक्रवार को छापा मारा। आरोप है कि शिक्षा विभाग ने अरबों रुपये के भुगतान के बाद भी टीडीएस की कटौती नहीं की। 17 अक्टूबर को बीएसए लखनऊ प्रवीण मणि त्रिपाठी को व्यक्तिगत तौर पर आयकर विभाग ने तलब किया है।
सहायक आयकर आयुक्त (टीडीएस) शिव कुमार के नेतृत्व में आयकर अफसरों की एक बड़ी टीम ने शुक्रवार सुबह यह कार्रवाई की। गोपनीय जांच में शिकायतों की पुष्टि होने के बाद छापे की कार्रवाई की गई। आयकर अधिकारियों को प्राथमिक जांच में पता चला कि एमडीएम, सर्व शिक्षा अभियान और भवन निर्माण जैसे कामों में करोड़ों रुपये के भुगतान दिखाए गए हैं। इनमें टैक्स की कटौती नहीं हुई है। बीएसए के यहां कई तरह की गड़बड़ियां सामने आईं हैं। इनकी विस्तृत जांच होगी।
लखनऊ के बीएसए कार्यालय पर आयकर छापा, अरबों के भुगतान पर नहीं काटा टीडीएस, बीएसए लखनऊ व्यक्तिगत तौर पर आयकर विभाग में तलब
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
6:44 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment