41556 भर्ती आवेदन के पहले दिन ही ओटीपी नंबर के लिए अभ्यर्थी हुए परेशान, NIC ने दिया जल्द हालात समान्य होने का भरोसा
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 41556 पदों पर नियुक्ति पाने को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार अपरान्ह से शुरू हुई। पहले दिन ही वेबसाइट न खुलने और समय पर ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड न आने से अभ्यर्थी परेशान हुए। एनआइसी के अनुसार एक साथ कई हिट होने से यह समस्या आई है, जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। आवेदन लेने की प्रक्रिया 28 अगस्त शाम पांच बजे तक अनवरत चलेगी।
अभ्यर्थियों ने बताया कि वेबसाइट पर लिखित परीक्षा के लिए भरा आवेदन पत्र खुल रहा है उसी में अन्य सूचनाएं देने को कॉलम बढ़ाए गए हैं। उसी में जिलों की वरीयता और शिक्षामित्रों को नियुक्ति की तारीख आदि की जानकारी भरी जा रही है। देर शाम तक करीब सौ से अधिक ने सूचनाएं दर्ज करा दी हैं।
41556 भर्ती आवेदन के पहले दिन ही ओटीपी नंबर के लिए अभ्यर्थी हुए परेशान, NIC ने दिया जल्द हालात समान्य होने का भरोसा
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:31 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment