5 लाख लड़कियों का दाखिला करवाएगा बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने तैयार की स्कूल न जाने वाली 11 से 14 वर्ष तक की लड़कियों की सूची
अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहर विभाग की ओर से लड़कियों की जो सूची आई है। वह सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारियों के सहयोग से इन सभी लड़कियों का दाखिला करवाया जाए।
■ सभी का होगा दाखिला
5 लाख लड़कियों का दाखिला करवाएगा बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने तैयार की स्कूल न जाने वाली 11 से 14 वर्ष तक की लड़कियों की सूची
लखनऊ : अब बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल न जाने वाली 11 से 14 वर्ष की पांच लाख 13 हजार लड़कियों का दाखिला करवाएगा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने स्कूल न जाने वाली इन लड़कियों की सूची तैयार की है। उन्होंने पूरी सूची बेसिक शिक्षा विभाग को दे दी है। सोमवार को अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने संबंधित जिलों के बीएसए को दाखिला करवाने के निर्देश जारी किए हैं।
दरसअल, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक ने बीते सितम्बर-अक्टूबर में स्कूल न जाने वाली 11 से 14 वर्ष की उम्र की लड़कियों का आंगनबाड़ी केंद्रवार सर्वे किया था। राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में हुए इस सर्वे में जो आंकड़े आए, वे काफी चौंकाने वाले थे। सर्वे के मुताबिक प्रदेश भर में पांच लाख 13 हजार लड़कियां स्कूल नहीं जाती। विभाग ने इनकी सूची बेसिक शिक्षा विभाग को भेज दी।
No comments:
Post a Comment