डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 14 से, 2017 तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द
डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 14 से, 2017 तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द।
प्रयागराज: डीएलएड 2018 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 14 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने तारीखों का एलान कर दिया है, विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम अगले सप्ताह जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए जिलों से केंद्रों की सूची व अन्य प्रक्रियाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं।
परीक्षा नियामक कार्यालय डीएलएड 2018 प्रथम सेमेस्टर की स्क्रूटनी आदि का रिजल्ट जारी कर चुका है। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 14, 16 व 17 अगस्त को कराने जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के करीब दो लाख प्रशिक्षु शामिल होंगे। स्क्रूटनी में जिन अभ्यर्थियों के अंकों में बदलाव हुआ है, उनके ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक मौका और दिया जाएगा। परीक्षा इस बार भी जिलों के राजकीय व सहायताप्राप्त माध्यमिक कॉलेजों में ही होंगी।
2017 तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द : परीक्षा नियामक कार्यालय डीएलएड 2017 तृतीय सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा करा चुका है, उसका रिजल्ट तैयार हो रहा है, अगले सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। इस परीक्षा में भी करीब दो लाख से अधिक प्रशिक्षु हैं।
डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 14 से, 2017 तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:28 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment