कुशीनगर और आगरा के बीएसए निलंबित, कुशीनगर के बीएसए पर अनियमितता व आगरा बीएसए का स्थानांतरण होने के बाद भी पद पर बने रहने का आरोप

कुशीनगर और आगरा के बीएसए निलंबित, कुशीनगर के बीएसए पर अनियमितता व आगरा बीएसए का स्थानांतरण होने के बाद भी पद पर बने रहने का आरोप

आगरा और कुशीनगर के बीएसए निलंबित

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : शासन के आदेश के विपरीत अनधिकृत तौर पर आगरा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पद पर जमे ओउमकार सिंह को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं प्रबंधकीय विद्यालयों में की गई नियुक्तियों में अनियमितताओं और मान्यता प्रदान करने के एवज में मिले सिक्योरिटी ड्राफ्ट को सरकारी खाते में जमा करने में ठीक से जिम्मेदारी न निभाने के आरोपों में शासन ने कुशीनगर के बीएसए अरुण कुमार को भी निलंबित कर दिया है। दोनों निलंबित अधिकारियों को बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। शासन ने 28 जून को 15 शिक्षा अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये थे। इस आदेश में फीरोजाबाद डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता ओउमकार सिंह को आगरा के बीएसए पद पर स्थानांतरित किया गया था। पांच जुलाई को शासन ने तबादला आदेश पर क्रियान्वयन अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया था। डीएम आगरा ने 20 अगस्त को शासन को पत्र भेजकर जिले में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन में ढिलाई बरतने और रुचि न लेने पर बीएसए आगरा के खिलाफ कठोर कार्यवाही की सिफारिश की थी। डीएम के इस पत्र के साथ ही ओउमकार सिंह का बीएसए आगरा के रूप में 13 और 16 अगस्त को हस्ताक्षरित दो पत्रों की प्रति भी शासन को मिली।


कुशीनगर और आगरा के बीएसए निलंबित, कुशीनगर के बीएसए पर अनियमितता व आगरा बीएसए का स्थानांतरण होने के बाद भी पद पर बने रहने का आरोप Reviewed by सुधा on 5:45 AM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.