कस्तूरबा विद्यालयों में अब होगी १२वीं तक की पढ़ाई, देश भर में हो एक समान शिक्षाः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में प्रवेश के लिए पांच वर्ष की न्यूनतम आयु की बाध्यता को खत्म किया जाएगा और आंगनबाड़़ी बच्चों के लिए प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करायी जाएंगी और सामाजिक विषमता को समाप्त करने के लिए पूरे देश में एक समान शिक्षा की जरूरत है। श्री योगी बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित सीएसआर कान्क्लेव को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ७८८ करोड़़ की राशि से ३५० कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए उच्चीकृत भवनों का भी शिलान्यास किया। कक्षा आठ तक संचालित होने वाले इन विद्यालयों में अब बालिकाएं १२वीं तक पढ़ाई कर सकेंगी। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बेसिक शिक्षा विभाग ने १०९ करार पर भी हस्ताक्षर किये ओैर ११४ करोड़़ से ज्यादा की धनराशि विद्यालयों में खर्च का रास्ता साफ हो गया। ॥ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले चरण में प्रॉक्सी टीचर पर रोक लगाने की कार्रवाई प्रारम्भ की है और केन्द्र के आकांक्षी जिलों की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने १५० आकांक्षी विकास खण्डों के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी बच्चों लिए प्री–प्राइमरी की व्यवस्था लागू करनी होगी। राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार मिशन प्रेरणा एवं सीएसआर कॉन्क्लेव में उन्होंने ‘ऑपरेशन कायाकल्प‘ से संबंधित जानकारियों के लिए एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ॥ मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े १ लाख ५८ हजार से अधिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचागत विकास के लिए ऑपरेशन कायाकल्प की योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत ९२ हजार से अधिक विद्यालयों को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से से ५० लाख नये बच्चे बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बढ़े हैं॥। ॥ इस मौके पर उत्कृष्ट काम करने वाले १० शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया। सेमिनार को उप मुख्यमंत्री ड़ा. दिनेश शर्मा‚ बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ड़ा. सतीश द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया। ॥ प्राथमिक स्कूलों में प्रवेश की ५ वर्ष आयु की बाध्यता खत्म होगी॥ ३५० कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में नये कमरों का किया शिलान्यास॥ लखनऊ। ड़ा. राम मनोहर लोहिया विधि विवि के आम्बेड़कर सभागार में सीएसआर कॉन्क्लेव में कस्तूरबा विद्यालयों के नये कमरों का शिलान्यास करने के बाद सेमिनार को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। ॥
कस्तूरबा विद्यालयों में अब होगी १२वीं तक की पढ़ाई, देश भर में हो एक समान शिक्षाः मुख्यमंत्री Reviewed by सुधा on 11:06 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.