69000 : सौ से ज्यादा शिक्षामित्र बेहाल, नहीं मिला वेटेज का लाभ, सॉफ्टवेयर की गलती, भुगत रहे शिक्षामित्र
69000 : सौ से ज्यादा शिक्षामित्र बेहाल, नहीं मिला वेटेज का लाभ, सॉफ्टवेयर की गलती, भुगत रहे शिक्षामित्र
लखनऊ | 06 Jun 2020
शिक्षामित्र बेहाल हैं। 69000 शिक्षक भर्ती के लिए बड़ी मुश्किल से दो परीक्षाएं पास कीं लेकिन फिर भी वे भर्ती से दूर हैं। मामला लगभग 120 शिक्षामित्रों का है जिन्होंने विशेष प्रक्रिया के तहत दूरस्थ बीटीसी न करते हुए अपने स्तर से बीटीसी या विशिष्ट बीटीसी की परीक्षा पास की थी। इन शिक्षामित्रों को 69000 शिक्षक भर्ती में भारांक का फायदा नहीं दिया जा रहा है।
गोरखपुर में शिक्षामित्र संतोष का भारांक समेत शैक्षिक गुणांक 86 हैं लेकिन इन्हें इसका फायदा नहीं मिला क्योंकि उन्होंने विशिष्ट बीटीसी कर रखा है। वहीं कौशाम्बी के राजेन्द्र कुमार, रायबरेली के राकेश कुमार, आगरा के दलवीर सिंह, महारागंज के प्रदीप कुमार, फिरोजाबाद के ओमशरण व सुधीर यादव समेत 120 शिक्षामित्रों को लाभ नहीं मिला। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक शिक्षामित्रों को इस भर्ती में प्रतिवर्ष 2.5 अंक अधिकतम 25 अंकों का वेटेज दिया जा रहा है।
सॉफ्टवेयर की गलती, भुगत रहे शिक्षामित्र: दरअसल मेरिट एनआईसी के सॉफ्टवेयर के माध्यम से जारी हुई। सॉफ्टवेयर में मेरिट ऑटोमेटिकली तय होती है जिसमें दूरस्थ बीटीसी भरने वाले शिक्षामित्रों को सॉफ्टवेयर ने सर्च किया और उन्हें भारांक का लाभ दिया गया।
69000 : सौ से ज्यादा शिक्षामित्र बेहाल, नहीं मिला वेटेज का लाभ, सॉफ्टवेयर की गलती, भुगत रहे शिक्षामित्र
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:22 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment