69 हजार शिक्षक भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10% आरक्षण पर सरकार से जवाब तलब

69 हजार शिक्षक भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10% आरक्षण पर सरकार से जवाब तलब


 प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में आíथक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान नहीं करने पर याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस मामले में प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है। विनय कुमार पांडेय और 42 अन्य की ओर से दाखिल याचिकाओं पर न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने सुनवाई की।


याची अधिवक्ता का कहना है कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान नहीं किया गया है। जबकि 12 जनवरी 2019 को ही इस संबंध में शासनादेश जारी किया जा चुका है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार से इस मामले में तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। याचिका को इस प्रकरण में पहले से दाखिल याचिकाओं के साथ संबद्ध करते हुए 17 जुलाई को सुनवाई के लिए पेश करने का निर्देश दिया गया है।

69 हजार शिक्षक भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10% आरक्षण पर सरकार से जवाब तलब Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:21 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.