ऑनलाइन पढ़ाई का चलन स्कूली बच्चों पर अब भारी पड़ने लगा, ऑनलाइन पढ़ाई के तय होंगे घंटे


ऑनलाइन पढ़ाई का चलन स्कूली बच्चों पर अब भारी पड़ने लगा, ऑनलाइन पढ़ाई के तय होंगे घंटे


लॉकडाउन के चलते केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश की लटकी प्रक्रिया 20 जून के बाद शुरु हो सकती है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी।...


 नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन पढ़ाने का शुरु हुआ चलन स्कूली बच्चों पर अब भारी पड़ने लगा है। जिसके चलते उन्हें कई-कई घंटे कम्प्यूटर, लैपटाप और मोबाइल फोन के सामने गुजारने पड़ रहे है। फिलहाल अभिभावकों की चिंता और इसे लेकर बढ़ती शिकायतों के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अब ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर एक तय मानक प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने में जुट गई है। जिसके तहत छात्रों की उम्र और क्लास के आधार पर ऑनलाइन पढ़ाई के घंटे तय होंगे।


ऑनलाइन पढ़ाई के चलते बच्चे दिन-दिन भर कम्प्यूटर, लैपटाप और मोबाइल से चिपके रहते हैं

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आला अधिकारियों ने इसे लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक भी की है। बाद में उसकी जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री को भी दी है। अभिभावकों की ओर से लगातार यह शिकायत मिल रही है, कि बच्चों को स्कूलों की ओर से घंटों ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। साथ ही होमवर्क भी उसी पर दिया जा रहा है। जिसके चलते बच्चे दिन-दिन भर कम्प्यूटर, लैपटाप और मोबाइल से ही चिपके रहते हैं। इसके चलते उनका व्यवहार बदल रहा है। उनमें चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है। जो आने वाले दिनों में उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है।


ऑनलाइन पढ़ाई का चलन स्कूली बच्चों पर अब भारी पड़ने लगा, ऑनलाइन पढ़ाई के तय होंगे घंटे Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:42 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.