31277 शिक्षक भर्ती में 28320 को नियुक्ति, एक हजार अभ्यर्थी प्रमाणपत्र की गड़बड़ी में अटके तो दो हजार अभ्यर्थियों ने कार्यभार नहीं किया ग्रहण

प्राइमरी स्कूलों की 31277 शिक्षक भर्ती में 28320 को नियुक्ति, एक हजार अभ्यर्थी प्रमाणपत्र की गड़बड़ी में अटके तो दो हजार अभ्यर्थियों ने कार्यभार नहीं किया ग्रहण


31277 शिक्षक भर्ती : खाली रह गए शिक्षको के 3047 पद


प्रयागराज: प्रदेश की स्कूल शिक्षा महानिदेशक 16 से 30 नवंबर के बीच परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति पाने के बाद विद्यालय आवंटन पत्र पाने वाले 28230 शिक्षकों के प्रशिक्षण की घोषणा की है। विद्यालय आवंटन पत्र पाने वाले शिक्षकों की संख्या जारी होने के बाद अब तय हो गया है कि प्रदेश में 31277 सहायक अध्यापक के पदों के सापेक्ष मात्र 28230 ही नियुक्ति पा चुके हैं। इस प्रकार सरकार की ओर से घोषित 31277 पदों में से 3047 पद खाली रह गए हैं।


प्रदेश सरकार की ओर से 69000 सहायक भर्ती में शिक्षामित्रों के 37723 पदों को छोड़कर 31277 पदों को भरने की घोषणा की गई थी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इन पदों के लिए जिला आवंटन की सूची जारी करने के बाद काउंसलिंग के जरिए 30285 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया। युक्ति पत्र जारी होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र और आवेदन पत्र के मिलान में अलग-अलग जानकारी मिलने पर नियुक्ति रद्द किए जाने के बाद अंतिम रूप से 28230 अभ्यर्थी विद्यालय आवंटन के बाद नौकरी पा सके।


प्रदेश में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 31277 शिक्षक भर्ती में कुल 28320 शिक्षक ही नियुक्त हो पाए हैं। लगभग एक हजार ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनके प्रमाणपत्रों में कुछ गड़बड़ियां हैं और इन पर शासन निर्णय लेगा। वहीं दो हजार के लगभग अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे ही नहीं। इनमें कुछ ऐसे अभ्यर्थी हैं जो 68500 शिक्षक भर्ती में चयनित थे लेकिन बेहतर जिले की ख्वाहिश में 69000 शिक्षक भर्ती में आवेदन किया था। इन्हें विभाग ने समकक्ष पद के कारण अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दिया था।



 वहीं आशंका है कि कुछ अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी भी हो सकते हैं इसलिए वे काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए। 16 से 30 नवम्बर तक दो पालियों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम डायट पर दो दिन चलाया जाएगा। नव नियुक्त शिक्षकों में प्रेरणा लक्ष्य की समझ, मानव संपदा पोर्टल पर सभी को अपना विवरण भरना, दीक्षा ऐप, एम स्थापना ऐप डाउनलोड करना, प्रेरणा पेर्टल पर पंजीकरण करना आदि पर विस्तार से जानकार दी जाएगी।
31277 शिक्षक भर्ती में 28320 को नियुक्ति, एक हजार अभ्यर्थी प्रमाणपत्र की गड़बड़ी में अटके तो दो हजार अभ्यर्थियों ने कार्यभार नहीं किया ग्रहण Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:06 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.