बेसिक शिक्षा विभाग ने 8वीं तक के स्कूल खोलने पर मांगी राय
बेसिक शिक्षा विभाग ने 8वीं तक के स्कूल खोलने पर मांगी राय
बंद चल रहे प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाईस्कूलों को खोलने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य और गृह विभागों से राय मांगी है। प्रदेश में 1.35 लाख परिषदीय स्कूल हैं। 91 हजार निजी स्कूल भी हैं। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक तो जुलाई से ही स्कूलों में बुलाये जा रहे हैं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई बंद है।
निजी स्कूलों में भी पहली से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित नहीं हो रही हैं। बीती 19 अक्टूबर से माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक केविद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है। इनमें कम उम्र के अबोध बच्चे आते हैं, जो कोरोना संक्रमण को लेकर अपेक्षाकृत कम जागरूक हैं। छोटे बच्चे शारीरिक दूरी के पालन को लेकर भी सतर्क नहीं होते। स्कूलों को खोलने के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य और गृह विभाग से परामर्श मांगा है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने 8वीं तक के स्कूल खोलने पर मांगी राय
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:35 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment