69000 शिक्षक भर्ती : जम्मू-कश्मीर की बीएड की डिग्री वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक

69000 शिक्षक भर्ती : जम्मू-कश्मीर की बीएड की डिग्री वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक


बेसिक शिक्षा विभाग ने 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में जम्मू-कश्मीर के कॉलेजों से बीएड करने वाले चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति रोक दी है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि शासन ने विधि एवं न्याय विभाग से इस संबंध में राय मांगी है। इस भर्ती में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर पहले चरण में 31,277 चयनित अभ्यर्थियों को 16 अक्तूबर को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे।



स्कूलों में नियुक्ति देने से पहले दस्तावेजों की जांच में अधिकतर जिलों में कुछ चयनित अभ्यर्थियों के पास जम्मू-कश्मीर के कॉलेजों से प्राप्त बीएड की डिग्री मिली। संबंधित कॉलेजों को राष्ट्रीय शिक्षक परिषद (एनसीटीई) से मान्यता न होने से बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने उन्हें नियुक्ति देने से इनकार कर दिया। बीएसए की ओर से इस संबंध में निदेशालय को रिपोर्ट भेजी गई। निदेशालय ने मामले की जानकारी शासन को दी।
69000 शिक्षक भर्ती : जम्मू-कश्मीर की बीएड की डिग्री वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:21 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.