प्रत्येक बीआरसी पर 16000₹ नियत मानदेय/संविदा पर 01 ब्लाक MIS कोआर्डिनेटर रखे जाने के संबंध में आदेश जारी
प्रत्येक बीआरसी पर 16000₹ नियत मानदेय/संविदा पर 01 ब्लाक MIS कोआर्डिनेटर रखे जाने के संबंध में आदेश जारी।
बेसिक शिक्षा : बेसिक शिक्षा में बढ़ते डिजिटलीकरण के कारण 880 ब्लॉक में MIS कोआर्डिनेटर की होगी भर्ती
बेसिक शिक्षा में हर ब्लॉक पर एक एमआईएस कोआर्डिनेटर संविदा पर रखा जाएगा। इसे 16 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा और इसे सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से रखा जाएगा। प्रदेश में 880 बीआरसी हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को बीटेक या ओ स्तर का डिप्लोमा लेना चाहिए। संविदा एक वर्ष की होगी। चयन की प्रक्रिया 28 फरवरी तक पूरी की जाएगी।
इनके चयन के लिए प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए समूह क के समकक्ष अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। ये कमेटी अभ्यर्थियों को शार्टलिस्टेड करेगी। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी या अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा जो दक्षता प्रमाणीकरण करेगी। हर पद के सापेक्ष दस दक्ष कोआर्डिनेटर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
जिलों में एमआईएस समन्वयक का पद नया सृजित किया गया है। प्रेरणा पेार्टल और बेसिक शिक्षा में बढ़ते डिजिटलीकरण के कारण ये नया पद सृजित किया गया है।
प्रत्येक बीआरसी पर 16000₹ नियत मानदेय/संविदा पर 01 ब्लाक MIS कोआर्डिनेटर रखे जाने के संबंध में आदेश जारी
Reviewed by sankalp gupta
on
7:34 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment