B.Ed प्रवेश परीक्षा : बीएड प्रवेश परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां हुई घोषित, 19 मई को होगी परीक्षा

B.Ed प्रवेश परीक्षा : बीएड प्रवेश परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां हुई घोषित,  19 मई को होगी परीक्षा।

18 फरवरी से 15 मार्च तक होंगे बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन


लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बीएड प्रवेश परीक्षा राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेयी के अनुसार बीएड प्रवेशी परीक्षा के लिए आवेदन 18 फरवरी से 15 मार्च तक किए जा सकेंगे। वहीं प्रवेश परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है।


लविवि ने अपनी वेबसाइट lkouniv.ac.in पर फीस और अर्हता संबंधी सूचना भी अपलोड कर दी है। स्नातक स्तर पर 50 प्रतिशत और इंजीनियरिंग डिग्री में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए   सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये तय किया गया है।


लेट फीस के साथ आवेदन शुल्क क्रमश: 2500 रुपये और 1200 रुपये होगा। हर साल बीएड के करीब 12 हजार कॉलेजों की करीब तीन लाख सीट पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला दिया जाता है।


B.Ed प्रवेश परीक्षा : बीएड प्रवेश परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां हुई घोषित, 19 मई को होगी परीक्षा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:28 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.