69000 भर्ती अंतर्गत 31277 एवं 36590 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के सम्बन्ध में रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में अविलंब मांगी गई जानकारी
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर चयन/नियुक्ति के सम्बन्ध में।
69000 शिक्षक भर्ती में खाली पदों को भरने की तैयारी बेसिक शिक्षा विभाग ने मांगा खाली पदों का विवरण।
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की तैयारी, मांगी सूचना
बीएसए नहीं भेज रहे 69000 भर्ती के रिक्त पद, परिषद सचिव ने तीन पत्र भेजकर मांगी थी सूचना, अभ्यर्थी परेशान
अपडेट : 14 जनपदों द्वारा सूचना प्रेषित न करने से 69000 भर्ती के रिक्त पदों के आंकलन का कार्य अटका।
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 69000 शिक्षक भर्ती में करीब पांच हजार से अधिक पद खाली हैं। प्रदेश के आधे करीब 30 बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने अधिकृत रिक्त पदों की संख्या नहीं भेजी है, जबकि परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल अब तक तीन पत्र लिख चुके हैं। इस बार बेसिक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को सख्त पत्र लिखकर 14 अप्रैल तक सूचना मांगी है। इतना ही नहीं शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने 23 मार्च को ही इस संबंध में निर्देश दिया था।
69000 शिक्षक भर्ती करीब दो साल से लेटलतीफी का शिकार है। दो चरणों में काउंसिलिंग कराकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी, फिर भी लगभग चार हजार पद विभिन्न वर्गो में खाली हैं। साथ ही 1133 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी मिले ही नहीं, इन पदों को अनुसूचित जाति में बदलकर चयन किया जाना है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों की तादाद 1.46 लाख रही है ऐसे में हजारों योग्य अभ्यर्थी चयन सूची की राह देख रहे हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रयागराज दौरे में कहा था कि तीसरे चरण की काउंसिलिंग कराकर रिक्त पद भरे जाएंगे। वहीं, शिक्षा राज्यमंत्री ने भी इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
परिषद सचिव ने जिला चयन कमेटी को रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के लिए 25 मार्च, 30 मार्च और 05 अप्रैल को तीन पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा है। बार-बार आदेश के बाद भी अफसर सूचना नहीं दे रहे हैं। 11 अप्रैल को निदेशक बेसिक शिक्षा ने पत्र लिखा है। जिलों में हजारों अभ्यर्थी अधिकारियों से संपर्क करके सूची को शीघ्र भेजने का अनुरोध कर रहे हैं।
इन जिलों ने नहीं भेजी रिपोर्ट
मेरठ, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, बरेली, पीलीभीत, फतेहपुर, वाराणसी, जौनपुर, मीरजापुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर, झांसी, बांदा, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गोंडा, बलरामपुर, मुरादाबाद, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, फरुखाबाद, कन्नौज व आजमगढ़।
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 69000 शिक्षक भर्ती पूरा होने का नाम ले रही है। जिलों में करीब पांच हजार से अधिक पद खाली रह गए हैं। बीएसए अधिकृत रिक्त पदों की संख्या नहीं भेज रहे हैं, जबकि परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल अब तक तीन पत्र लिख चुके हैं। इतना ही नहीं शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने 23 मार्च को ही इस संबंध में निर्देश दिया था।
69000 शिक्षक भर्ती करीब दो साल से लेटलतीफी का शिकार है। दो चरणों में काउंसिलिंग कराकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी, फिर भी लगभग चार हजार पद विभिन्न वर्गो में खाली हैं। साथ ही 1133 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी मिले ही नहीं, इन पदों को अनुसूचित जाति में बदलकर चयन किया जाना है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों की तादाद 1.46 लाख रही है ऐसे में हजारों योग्य अभ्यर्थी चयन सूची की राह देख रहे हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने प्रयागराज दौरे में कहा था कि तीसरे चरण की काउंसिलिंग कराकर रिक्त पद भरे जाएंगे। वहीं, शिक्षा राज्यमंत्री ने भी इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
परिषद सचिव ने जिला चयन कमेटी को रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के लिए 25 मार्च, 30 मार्च और 05 अप्रैल को तीन पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा है। बार-बार आदेश के बाद भी अफसर सूचना नहीं दे रहे हैं। जिलों में हजारों अभ्यर्थी अधिकारियों से संपर्क करके सूची को शीघ्र भेजने का अनुरोध कर रहे हैं। परिषद मुख्यालय का कहना है कि कुछ जिलों ने सूचनाएं भेजी हैं, सभी जिलों से मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
परिषदीय विद्यालयों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के शेष पदों को भरने की नए सिरे से तैयारी शुरू हो गई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी बीएसए से उनके जिले में रिक्त पदों का विवरण मांगा है।
एससी कैटेगरी के पदों को छोड़ शेष के रिक्त पद भरे जाने हैं। खाली पदों का विवरण मिलते ही बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से एक बार पुनः काउंसिलिंग करायी जाएगी। इससे नौकरी की उम्मीद लगाए अभ्यर्थियों की मांग पूरी हो सकती है।
प्रदेश सरकार की परिषदीय विद्यालयों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में खाली पदों को भरने की नए सिरे से तैयारी शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के सभी बीएसए से उनके जिले में खाली पदों का विवरण मांगा गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने ई-मेल basicinfonic69000@gmail.com पर हार्डकॉपी एवं साफ्टकॉपी एक्सेल सीट पर खाली पदों का विवरण भेजने का निर्देश दिया है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से खाली पदों का विवरण मांगे जाने के बाद अब खाली पदों को भरने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को उम्मीद जगी है कि उन्हें नौकरी मिल सकती है। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती को पूरी करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दो चरणों में भर्ती पूरी की गई। दो चरणों में भर्ती पूरी करने के बाद एससी कैटेगरी के एक हजार से अधिक पदों को छोड़कर 5400 पद भरे जाने शेष हैं। ऐसे में खाली पदों का विवरण मिलते ही बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से तीसरी काउंसलिंग करके नौकरी की उम्मीद लगाए अभ्यर्थियों की मांग पूरी हो सकती है।
1 comment:
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से विनम्र निवेदन है कि इस भर्ती मेंSCST&OBCको दिया गया संवैधानिक प्रतिनिधित्व 21%,27% के साथ-साथNCBT के आरोपों का जवाब दिया जाए।
Post a Comment