मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 4.0 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में
मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 4.0 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में।
ई-पाठशाला में पढ़ाई के साथ फालोअप पर भी होगा जोर
लखनऊ : कोरोना महामारी के कारण बंद चल रहे परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई के लिए मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला का चौथा चरण शुरू किया गया है। इसमें बच्चों की पढ़ाई के साथ उसके फालोअप पर जोर दिया गया है।
ई-पाठशाला को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने और ज्यादा से ज्यादा बच्चों की भागीदारी इसमें सुनिश्चित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वालेंटियर्स आनबोर्डिग ड्राइव शुरू किया जा रहा है। यह वालंटियर प्रेरणा साथी के नाम से जाने जाएंगे। ई-पाठशाला के तहत मासिक पंचांग के अनुसार राज्य स्तर से कक्षावार और विषयवार शैक्षिक सामग्री प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को वाट्सएप ग्रुप के से शिक्षकों से साझा की जाएगी।
मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला 4.0 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में
Reviewed by sankalp gupta
on
7:59 AM
Rating:
Reviewed by sankalp gupta
on
7:59 AM
Rating:






No comments:
Post a Comment