बीटीसी-डीएलएड की स्क्रूटनी के लिए मांगे आवेदन
बीटीसी-डीएलएड की स्क्रूटनी के लिए मांगे आवेदन
बी0टी0सी0 प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 एवं डी0एल0एड0 प्रशिक्षण 2017 एवं 2018 चतुर्थ सेमेस्टर के अंकानुसंधान ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित किये जाने के सम्बन्ध में।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी 2013, 2014 व 2015 और डीएलएड 2017 व 2018 चतुर्थ सेमेस्टर की स्क्रूटनी (अंकानुसंधान) के लिए आवेदन मांगे हैं। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों और डीएलएड कॉलेज प्राचार्यों व प्रबंधकों को इस संबंध में मंगलवार को निर्देश भेजे हैं।
इन परीक्षाओं का परिणाम 9 अप्रैल को घोषित किया गया था। आवेदन पत्र 14 जून से 15 जुलाई तक भरे जाएंगे। संबंधित डायट 16 जुलाई तक आवेदन को स्वीकार या निरस्त करेंगे। प्रशिक्षु अधिकतम दो प्रश्नपत्र में ही स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। डीएलएड 2018 में 52 हजार से अधिक जबकि 2017 बैच में 3385 प्रशिक्षु फेल थे।
डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की स्क्रूटनी के लिए मांगे अंक
प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र प्रयागराज ने बीटीसी 2013, 2014 व 2015 और डीएलएड 2017 व 2018 चतुर्थ सेमेस्टर की स्क्रूटनी (अंकानुसंधान) के लिए आनलाइन आवेदन मांगा गया है। इन परीक्षाओं का परिणाम नौ अप्रैल को घोषित किया गया था।
सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यो और डीएलएड कालेज प्राचार्यो व प्रबंधकों को इस संबंध में मंगलवार को निर्देश भेजा है। प्रशिक्षु अधिकतम दो प्रश्नपत्र में ही स्क्रूटनी के लिए आनलाइन आवेदन कर सकता है। डीएलएड 2018 में 52 हजार से अधिक व 2017 बैच में करीब 3385 प्रशिक्षु अनुत्तीर्ण थे। आवेदन पत्र 14 जून से 15 जुलाई तक भरे जाएंगे। संबंधित डायट 16 जुलाई तक आवेदन को स्वीकार या निरस्त कर सकते हैं।
बीटीसी-डीएलएड की स्क्रूटनी के लिए मांगे आवेदन
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:07 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment