डीएलएड : एंट्रेंस एग्जाम नहीं, मेरिट से ही प्रवेश, 20 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, सात सितंबर से शुरू होगा प्रशिक्षण
डीएलएड : एंट्रेंस एग्जाम नहीं, मेरिट से ही प्रवेश, 20 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, सात सितंबर से शुरू होगा प्रशिक्षण
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए शासन को ओर से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 20 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन होंगे और सात सितंबर से प्रशिक्षण की शुरुआत होगी। कोरोना महामारी के चलते पूर्व वर्षों की भांति फिलहाल मेरिट के आधार पर ही दाखिला होगा। एंट्रेंस एग्जाम नहीं होंगे।
दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए मार्च में ही आदेश जारी होना था। लेकिन पंचायत चुनाव के कारण नहीं हुआ। कोरोना महामारी के चलते पिछले सत्र को शून्य करना पड़ा था। दूसरी लहर के बाद वर्तमान सत्र के भी शून्य होने के आसार नजर आ रहे थे। मगर शासन ने अब समय सारिणी जारी कर दिया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू होगा।
नहीं होगी लिखित परीक्षा
शासन स्तर पर डीएलएड में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया में बदलाव को लेकर मंथन किया जा रहा है। तय हुआ कि बीएड की तरह एंट्रेस एग्जाम के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मगर कोरोना की वजह से इसे लागू नहीं किया जा सका है। इसे लागू करने की मूल वजह शिक्षक नियुक्तियों में बीएड के अभ्यर्थियों का अधिक संख्या में चयनित होना है। जहां एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से मेधावियों का चयन होता है जिनके चयनित होने की संभावना डीएलएड के सापेक्ष अधिक होती है।
यह है प्रवेश कार्यक्रम
● 20 जुलाई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरूआत
● 10 अगस्त रजिस्ट्रेशन कराने की - अंतिम तिथि
● 11 अगस्त ऑनलाइन शुल्क जमा - करने की अंतिम तिथि
● 12 अगस्त ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेने का समय
● 18-30 अगस्त काउंसिलिंग का प्रथम चरण
● 6 सितंबर प्रथम चरण में आवंटित संस्थान में अभिलेखों की जांच
● 7 सितंबर प्रशिक्षण प्रारंभ
● 13-24 सितंबर दूसरे चरण की काउंसिलिंग
● 28 सितंबर अभिलेखों की जांच,
● प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर अपलोड करना
● 29 सितंबर दूसरे चरण में प्रवेशित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण प्रारंभ
डीएलएड : एंट्रेंस एग्जाम नहीं, मेरिट से ही प्रवेश, 20 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, सात सितंबर से शुरू होगा प्रशिक्षण
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
4:29 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment