कस्तूरबा में प्रधानाध्यापक नियुक्त की जाएंगी बेसिक शिक्षिकाएं, अनियमितताओं पर अंकुश लगाने की लिए प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित करने की विभागीय पहल
कस्तूरबा में प्रधानाध्यापक नियुक्त की जाएंगी बेसिक शिक्षिकाएं, अनियमितताओं पर अंकुश लगाने की लिए प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित करने की विभागीय पहल
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की शिक्षिकाओं को प्रतिनियुक्ति पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नियुक्त किया जाएगा। केजीबीवी में लगातार हो रही अनियमितता पर अंकुश लगाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है।
केजीबीवी में शिक्षिका और छात्रावास की व्यवस्था के लिए कर्मचारी संविदा पर नियुक्त किए जाते हैं। केजीबीवी में पहले फर्जी शिक्षिकाओं की नियुक्ति और उसके बाद धांधली कर खाते से राशि निकालने के मामले सामने आए।
इसके अतिरिक्त छोटी-मोटी अनियमितता के मामले सामने आते रहते हैं। शिक्षिका और कर्मचारी संविदा पर होने के कारण उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है। इसी वजह से यह पहल की गई है।
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने परिषदीय स्कूलों की शिक्षिकाओं को प्रतिनियुक्ति पर केजीबीवी में प्रधानाध्यापक नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए शिक्षिकाओं से आवेदन मांगे जाएंगे और अनुभव एवं वरीयता के आधार पर उनकी नियुक्ति की जाएगी।
कस्तूरबा में प्रधानाध्यापक नियुक्त की जाएंगी बेसिक शिक्षिकाएं, अनियमितताओं पर अंकुश लगाने की लिए प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित करने की विभागीय पहल
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:26 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment