परिषदीय विद्यालयों के भौतिक संचालन में एमडीएम की व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी, देखें
परिषदीय विद्यालयों के भौतिक संचालन में एमडीएम की व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी, देखें।
घोषणापत्र लें कि रसोइया व उनका परिवार स्वस्थ है, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण का निर्देश
मिड डे मील भोजन के मानकों की जांच करेगा टास्क फोर्स, इन बातों का रखना होगा ध्यान
स्कूल खुलने पर बच्चों के लिए मध्याह्न् भोजन बनाने के निर्देश के साथ ही शासन ने साफ-सफाई व मानकों का ध्यान रखने भी हिदायत दी है। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए स्पष्ट किया गया है कि जिला व ब्लाक स्तर पर गठित टास्क फोर्स के सदस्य प्रतिदिन मध्याह्न् भोजन के मानकों की जांच करेंगे। साथ ही भोजन का वितरण शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए करने की व्यवस्था विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व शिक्षकों को करनी होगी। बच्चों को भोजन कराने से लेकर वितरण तक में भी एक निश्चित अंतराल का पालन करना होगा, जिससे वह सुरक्षित रह सकें।
■ इन बातों का रखना होगा ध्यान
● बर्तनों व खाद्यान्न को इस्तेमाल करने से पूर्व अच्छी तरह से साफ किया जाए
● बच्चों को पंक्तिबद्ध रूप में निर्धारित दूरी रखते हुए उनके हाथों को साबुन से धुलवाया जाए
● बच्चों को हाथ किसी कपड़े से पोंछने की बजाय हवा में सुखाने के लिए प्रेरित किया जाए
● भोजन के पूर्व एवं पश्चात हाथ धुलने के समय छह फीट की दूरी का अनिवार्य रूप में अनुपालन सुनिश्चित किया जाए
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 23 अगस्त व एक सितंबर से पढ़ाई शुरू हो रही है। छोटे बच्चों को लेकर सरकार फिक्रमंद है। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को विस्तृत निर्देश देने के बाद गुरुवार को मध्याह्न् भोजन को लेकर गाइडलाइन जारी की है।
निर्देश है कि सभी रसोइयों को टीकाकरण कराए जाने के लिए निर्देशित किया जाए। रसोइया व उनका परिवार स्वस्थ है इसका घोषणापत्र भी लिया जाए। स्कूल में यदि मध्याह्न् भोजन मद का धन अस्थायी रूप से नहीं है तो प्रधानाध्यापक इस योजना को रोकें नहीं, दूसरे मद से इसे संचालित करते रहें। निदेशक मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण अनामिका सिंह ने जिलाधिकारियों व बीएसए को भेजे आदेश में लिखा है कि रसोइयों को प्रवेश कराने से पहले हाथों को सैनिटाइज कराएं।
परिषदीय विद्यालयों के भौतिक संचालन में एमडीएम की व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी, देखें
Reviewed by sankalp gupta
on
4:55 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment