शैक्षिक सत्र 2021-22 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिह्नांकन, पंजीकरण एवं नामांकन सम्बन्धी शारदा अभियान संचालित करने का आदेश जारी
शैक्षिक सत्र 2021-22 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिह्नांकन, पंजीकरण एवं नामांकन सम्बन्धी शारदा अभियान संचालित करने का आदेश जारी।
बच्चों को स्कूल पहुंचाने का अभियान 10 सितंबर से होगा शुरू
स्कूलों में शिक्षा से वंचित बच्चों का नामांकन कराएगी ‘शारदा’, उम्र के अनुसार बच्चों का स्कूलों में होगा दाखिला
आउट आफ स्कूल बच्चे चिन्हित करने को अभियान 10 सितंबर से, पढ़ाई से छूटे बच्चों की होगी पड़ताल
बच्चों को ढूंढकर स्कूलों में दाखिला दिलाएंगे शिक्षक, शारदा अभियान के पहले चरण का आगाज
लखनऊ : प्राथमिक विद्यालयों में हर बच्चे को प्रवेश दिलाने की तैयारी है। नियमित स्कूल आने वालों का नामांकन चल रहा है, जो कभी स्कूल न गए हो या ड्राप आउट हो गए हों, उनका भी दाखिला कराया जाएगा। प्रदेश में आउट आफ स्कूल बच्चों को चिह्न्ति करने के लिए शारदा अभियान 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। पांच से 14 साल तक के 6.47 लाख बच्चों को चिह्न्ति करने का लक्ष्य जिलावार तय किया गया है।
निश्शुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में छह से 14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दिलाने का प्रविधान किया गया है। इसमें यह भी अपेक्षा की गई है कि इस आयुवर्ग के ऐसे बच्चे जिन्हें किसी स्कूल में नामांकित नहीं किया गया है या नामांकन के बाद वे अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी नहीं कर सके, उनका चिह्न्ीकरण करके आयु के हिसाब से संबंधित कक्षा में प्रवेश दिलाया जाए। साथ ही उन बच्चों को अन्य विद्यार्थियों के समकक्ष लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।
इसी के तहत महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शारदा अभियान शुरू कराएं। स्कूल न आने वालों के अलावा ड्राप आउट वे बच्चे माने जाएंगे जो नामांकन के बाद बिना सूचना के 45 दिन या उससे अधिक अनुपस्थित चल रहे हों।
शिक्षा से वंचित (आउट आफ स्कूल) बच्चों को चिह्नित कर परिषदीय विद्यालयों में उम्र के हिसाब से उन्हें दाखिला दिलाया जाएगा। इसके लिए शारदा - स्कूल हर दिन आएं अभियान चलेगा। चिह्नित बच्चों को किस स्कूल में कौन सी कक्षा में दाखिला कराया गया है, इसका रिकार्ड शारदा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। अभियान के तहत उम्र के हिसाब से कक्षाओं में दाखिला दिलाया जाएगा। यदि बच्चा दस साल का है और उसका कभी स्कूल में दाखिला नहीं हुआ। ऐसी स्थिति में भी उसे उम्र के हिसाब से कक्षा पांच में प्रवेश दिया जाएगा।
शैक्षिक सत्र 2021-22 में आउट आफ स्कूल बच्चों के चिह्नांकन, पंजीकरण एवं नामांकन संबंधी जारी आदेश के तहत आउट आफ स्कूल में 5 से 14 वर्ष के बच्चों का चिह्नांकन किया जाएगा। दूसरे चरण में ईंट-भट्टे, खदान में काम करने वालों के बच्चे शामिल होंगे। वहीं आंगनबाड़ी आने वाले वे बच्चे जिनकी आयु एक जुलाई 2021 को पांच वर्ष हो गई हो उनका अनिवार्य रूप से प्राथमिक स्कूल की कक्षा एक में नामांकन कराया जाएगा। प्रत्येक जनपद के लिए आउट आफ स्कूल बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए अलग-अलग लक्ष्य दिए गए हैं।
दो चरणों में चलेगा अभियान
शारदा अभियान दो चरणों में चलेगा। पहला चरण 10 सितंबर से 15 अक्टूबर तक तथा दूसरा चरण 15 से 31 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान अमान्य विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को प्रोत्साहित कर परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराया जाएगा। संबंधित अमान्य विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
आउट ऑफ स्कूल बच्चों का स्कूलों में में नामांकन 10 सितम्बर से 15 अक्टूबर व दूसरे चरण में 15 से 31 नवम्बर तक किया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। इन बच्चों का मूल्यांकन पहले चरण में 16 से 31 में अक्टूबर और दूसरे चरण में एक से 12 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस वर्ष प्रदेश में 6.47 लाख आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
6.47 लाख आउट ऑफ स्कूल छात्रों के आउट ऑफ स्कूल में 5 से 14 वर्ष के बच्चों का चिह्नांकन किया जाएगा। दूसरे चरण में ईंट भट्टे, खदान में काम करने वालों या पलायन करके गांव वालों के बच्चे शामिल होंगे। वहीं आंगनबाड़ी आने वाले वे बच्चे जिनकी आयु एक जुलाई 2021 को पांच वर्ष हो गई हो उनका अनिवार्य रूप से प्राइमरी स्कूल की कक्षा एक में नामांकन करवाया जाएगा।
शैक्षिक सत्र 2021-22 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिह्नांकन, पंजीकरण एवं नामांकन सम्बन्धी शारदा अभियान संचालित करने का आदेश जारी
Reviewed by sankalp gupta
on
3:02 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment