प्रदेश भर के मात्र 2952 ऐडेड विद्यालय ही हुए मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्टर, समस्त शिक्षकों का विवरण तत्काल अपलोड कराने का आदेश
प्रदेश भर के मात्र 2952 ऐडेड विद्यालय ही हुए मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्टर, समस्त शिक्षकों का विवरण तत्काल अपलोड कराने का आदेश।
सहायता प्राप्त विद्यालयों में भी लापरवाही, मानव संपदा पोर्टल फीडिंग में ब्योरा दर्ज करने में फिसड्डी
बेसिक शिक्षा से मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों का ब्योरा भी मानव संपदा पोर्टल पर भरने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद ब्योरा नहीं दर्ज किया जा रहा है। विभाग की जांच में सामने आया है कि गोंडा व श्रावस्ती में तो काम ही नहीं शुरू हुआ है। ललितपुर, गौतमबुद्धनगर, भदोही और सोनभद्र में सहायता प्राप्त विद्यालयों की संख्या पोर्टल पर कम भरी गई है। इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश भर के मात्र 2952 ऐडेड विद्यालय ही हुए मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्टर, समस्त शिक्षकों का विवरण तत्काल अपलोड कराने का आदेश
Reviewed by sankalp gupta
on
8:58 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment