सीएम योगी के हाथों बेसिक शिक्षकों का शिक्षक दिवस पर होगा सम्मान, 11 बजे से समारोह का होगा सीधा प्रसारण, इस तरह सकेंगे देख।
बेसिक शिक्षा : दिनांक 05 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपदों में शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन के संबंध में।
शिक्षक दिवस पर राज्य पुरस्कार हेतु चयनित 75 जनपदों के बेसिक शिक्षकों में 10 होंगे लखनऊ में सीएम योगी के हाथों सम्मानित, होगा सीधा प्रसारण
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह पांच को, जिलों में भी होगा आयोजन
राजधानी में सिर्फ दस परिषदीय शिक्षकों को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री बाकी राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक जनपद स्तर पर होंगे सम्मानित
🔵 सम्मानित शिक्षकों की सूची जारी , देखें
Live प्रसारण यहां ही देखें।
दिनांक: 05/09/2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर लोक भवन सभागार में माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का “शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के प्राइमरी चैनल पर प्रातः 11:00 बजे से लाईव प्रसारण किया जाएगा तथा यू-ट्यूब पर https://youtu.be/TBJoQwuA-d4 लिंक के माध्यम से देखा जा सकेगा।
साथ ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण CM हैंडल पर निम्न लिंक्स के माध्यम से भी देखा जा सकेगा:-
२) Twitter
३) Facebook
लखनऊ। शिक्षक दिवस पर पांच को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी में लोकभवन में होगा। यहां मुख्यमंत्री बेसिक शिक्षा विभाग के 10 राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।
वहीं करीब 65 अन्य राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों का सम्मान विभिन्न जिलों में किया जाएगा। जिले स्तर पर जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चयनित शिक्षक को राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया जाएगा। समारोह में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं व दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलने वाले राशि भी डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच सितम्बर को राज्य अध्यापक पुरस्कारों से शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में दस शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक सम्मानित होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अभी तक संशोधित मानकों पर राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं मांगे हैं। महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिलों में होगा।
No comments:
Post a Comment