मूल विद्यालय से इतर सम्बद्ध शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए सूचना प्रेषित करने के सम्बन्ध में।
मूल विद्यालय से इतर सम्बद्ध शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए सूचना प्रेषित करने के सम्बन्ध में।
लगातार आदेशों के बाद भी अपना स्कूल छोड़कर दूसरी जगह तैनात हैं 414 शिक्षक, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जताई नाराजगी
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की संबद्धता पर रोक के बावजूद 414 शिक्षक दूसरे विद्यालयों या कार्यालयों से संबद्ध हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस पर नाराजगी जताते हुए सभी शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने सभी बीएसए को पत्र भेजा है।
पत्र में उन्होंने कहा कि जून में ही निर्देश दिए गए थे कि किसी शिक्षक का संबद्धीकरण न किया जाए। इसके बाद भी 414 शिक्षकों का अन्य स्थानों पर संबद्ध होना चिंताजनक है। उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि मूल विद्यालय से इतर संबद्ध सभी शिक्षकों का संबद्धीकरण तत्काल समाप्त करें। जिन संबद्ध शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया गया है कि उनका विवरण निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह में उपलब्ध कराएं। निर्देश के बावजूद शिक्षकों को कार्यमुक्त न करने का कारण भी स्पष्ट करें।
No comments:
Post a Comment