वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (DIETs) को अवस्थापना सुविधाओं हेतु बजट प्रेषण के संबंध में

वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (DIETs) को अवस्थापना सुविधाओं हेतु बजट प्रेषण के संबंध में

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होंगे DIET, मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं, 13.40 करोड़ का बजट मंजूर


शिक्षकों के प्रशिक्षण का केंद्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जल्द ही अत्याधुनिक शिक्षण व प्रशिक्षण सुविधाओं से लैस नजर आएगा।  डायट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।


एक डायट पर 20 लाख का खर्च किया जाएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां कराई जाती हैं। इन सभी गतिविधियों के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए उपकरणों की खरीद के साथ अन्य सुविधाओं के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है। जिसके बाद शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।


सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनने के बाद शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान आईसीटी का प्रयोग कर सकेंगे। इससे बच्चों की अधिगम क्षमता में सुधार होगा। 


पुस्तकालय संग मिलेगी कंप्यूटर लैब की सुविधा


परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए उन्हें डायट पर जाना होता है। ऐसे में शिक्षकों को डिजिटल प्रशिक्षण देने के लिए डायट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां शिक्षकों के लिए पुस्तकालय के साथ कंप्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध होगी।

 

इन डायट केंद्रों पर बिजली के साथ फर्नीचर, फोटो कॉपी मशीन, स्टेशनरी व शिक्षकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।




वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (DIETs) को अवस्थापना सुविधाओं हेतु बजट प्रेषण के संबंध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:36 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.