कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल' के अन्तर्गत CSR यूनिट / पटल के गठन के सम्बन्ध में

बेसिक विद्यालयों को संवारने के प्रस्तावों पर विचार करने से लेकर मॉनिटरिंग तक के लिए राज्य स्तर पर CSR यूनिट का गठन


लखनऊ। निजी घरानों से मिलने वाली मदद यानी कॉरपोरेट सोशल रिसपांसबिलटी (सीएसआर) के तहत स्कूल संवारने में तेजी आएगी। इसके प्रस्तावों पर विचार करने से लेकर इसकी मॉनिटरिंग तक के लिए राज्य स्तर पर सीएसआर यूनिट का गठन किया गया है। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है।



कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल' के अन्तर्गत CSR यूनिट / पटल के गठन के सम्बन्ध में


कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल' के सम्बन्ध में शासनादेश संख्या 1373/68-5-2022-66 / 2022 दिनांक 12 जुलाई 2022 निर्गत किया गया है, जिसके उपरान्त पोर्टल के माध्यम से 'नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR)' से प्रदेश एवं जनपद स्तर पर विद्यालयों के उन्नयन हेतु विभिन्न प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं।


अतः 'कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल एवं नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR)' के माध्यम से प्रदेश एवं जनपद स्तर पर हो रही विभिन्न गतिविधियों को समेकित रूप से विभागीय आवश्यकता के अनुरूप उपयोग किये जाने तथा सी०एस०आर० के विभागीय आवश्यकता के अनुरूप बेहतर प्रयोग हेतु समन्वय तथा प्रस्तावों पर अपेक्षित गतिशीलता प्रदान करने के दृष्टिगत् महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश के स्तर पर एतदद्वारा सी०एस०आर० यूनिट / पटल का गठन निम्नवत् किया जाता है:-




कायाकल्प विद्यांजलि पोर्टल' के अन्तर्गत CSR यूनिट / पटल के गठन के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:41 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.