सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में मृतकों एवं घायलों की संख्या में कमी लाये जाने के सम्बन्ध में।

बच्चे पढ़ेंगे यातायात नियमों का पाठ, स्कूलों में बनेंगे रोड सेफ्टी क्लब


बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों और विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा। जिले के कक्षा छह से आठ तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियमों को जानकारी देने के लिए रोड सेफ्टी क्लब का गठन होगा।

मास्टर ट्रेनर शिक्षकों और छात्रों को नियमों को बारीकी से बताएंगे। साथ ही स्कूलों की दीवारों पर यातायात से जुड़े नियम लिखवाए जाएंगे। शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रोड सेफ्टी क्लब के गठन के लिए पत्र भेजकर आदेश जारी कर दिया है।

शिक्षा विभाग अब परिषदीय स्कूलों की मदद लेगा। रोड सेफ्टी क्लब में शामिल शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को यातायात के नियम बताए जाएंगे।


एस०डी०जी० इण्डिया इन्डेक्स-4 के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में मृतकों एवं घायलों की संख्या में कमी लाये जाने के सम्बन्ध में।

सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में मृतकों एवं घायलों की संख्या में कमी लाये जाने के सम्बन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:56 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.