पीएमश्री से आच्छादित उच्च प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालयों में बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश

पीएम श्री से आच्छादित उच्च प्राथमिक स्कूलों की 36,772 छात्राओं को मिलेंगे सेनेटरी पैड

महावारी के दौरान स्वच्छता को लेकर करेंगे जागरूक

विद्यालयों को कुल 1.10 करोड़ रुपये जारी किए गए


 लखनऊ : परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों व - कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाली 36,772 बालिकाओं को निश्शुल्क - सेनेटरी पैड वितरित किए जाएंगे। - माहवारी के दौरान स्वच्छता व पोषण को लेकर शिक्षिकाएं इन - छात्राओं व उनकी माताओं को जागरूक करेंगी। प्रति छात्रा वार्षिक - 300 रुपये की धनराशि खर्च की - जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की - ओर से 1.10 करोड़ रुपये की - धनराशि इसके लिए जारी की गई है। हर महीने के अंतिम सप्ताह में जागरुकता कार्यक्रम जारी कर - छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित - किए जाएंगे।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों को यह धनराशि जल्दी उपलब्ध कराई जाए। विद्यालयों में पढ़ रही कक्षा छह से कक्षा आठ तक की इन सभी 36,772 छात्राओं को सेनेटरी पैड के सुरक्षित निस्तारण और इंसीनरेटर के प्रयोग की जानकारी भी अनिवार्य रूप से दी जाए। विद्यालय हर महीने का कैलेंडर तैयार करेंगे और निर्धारित तिथि पर छात्राओं को सेनेटरी पैडका वितरण करेंगे।

विद्यालय स्तर पर इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। कमेटी में प्रधानाध्यापक सदस्य सचिव होंगे। वहीं संबंधित क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित शिक्षिका, बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) की ओर से नामित एक सुपरवाइजर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक द्वारा नामित एक एएनएम इसमें शामिल होगी। फिलहाल माहवारी के दौरान स्वच्छता रखने और उस दौरान पोषक खाद्य पदार्थों का सेवन करने के लिए शुरुआत से ही बालिकाओं को जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है। 


पीएमश्री से आच्छादित उच्च प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालयों में बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश



पीएमश्री से आच्छादित उच्च प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालयों में बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:48 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.