मीना मंच के पुनर्गठन तथा साप्ताहिक गतिविधियों एवं प्रमुख दिवसों के आयोजन हेतु कैलेण्डर जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
परिषदीय स्कूलों में मीना मंच के तहत होने वाले कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी, शिक्षा और सेहत की जानकारी के साथ प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग कार्यक्रम कराए जाएंगे
बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों में मीना मंच के तहत होने वाले कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी कर दिया है। माह के प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग कार्यक्रम कराए जाएंगे। इनमें बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा, सेहत और अन्य जानकारियां दी जाएंगी। कैलेंडर में मीना मंच के गठन और अन्य कार्यक्रम भी साझा किए गए हैं।
विद्यार्थियों में जीवन कौशल को विकसित करने के लिए शासन की ओर से कवायद की जा रही है। इसके तहत उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों के अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में मीना मंच का गठन किया जाएगा।
स्कूल महानिदेशक की ओर से जारी हुए शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार हर शनिवार को भोजनावकाश के बाद तीन घंटे मीना सभा का आयोजन कर अलग-अलग कार्यक्रमों भी आयोजित कराए जाएंगे। जिसमें मीना की फिल्म दिखाकर चर्चा कराई जाएगी।
इसके अलावा 24 सितंबर को मीना दिवस के मौके पर बालिका सशक्तीकरण विषय पर आधारित अलग-अलग गतिविधियों का संचालन, चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। बीएसए डॉ. मोनिका ने बताया कि शैक्षिक कैलेंडर के अनुरूप सभी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
शैक्षिक सत्र 2025-26 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कम्पोजिट विद्यालयों तथा के०जी०बी०वी० में मीना मंच के पुनर्गठन तथा साप्ताहिक गतिविधियों एवं प्रमुख दिवसों के आयोजन हेतु कैलेण्डर जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
मीना मंच के पुनर्गठन तथा साप्ताहिक गतिविधियों एवं प्रमुख दिवसों के आयोजन हेतु कैलेण्डर जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
4:55 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment