यूपी डीएलएड प्रवेश : राज्यस्तरीय मेरिट जारी, 12 जनवरी से काउंसलिंग, 24 फरवरी से कक्षाएं आरंभ होंगी

यूपी डीएलएड प्रवेश : राज्यस्तरीय मेरिट जारी, 12 जनवरी से काउंसलिंग,  24 फरवरी से कक्षाएं आरंभ होंगी


🔴 देखें डीएलएड की अपनी राज्यस्तरीय मेरिट 


प्रयागराज ।  प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण वर्ष 2025 में प्रवेश लेने के लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने गुरुवार शाम को राज्यस्तरीय मेरिट रैंक वेबसाइट https://updeled.gov.in कर दी। पर जारी मेरिट के आधार पर कालेज आवंटित होने पर अभ्यर्थी आवंटित संस्थान में काउंसलिंग कराकर प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की आनलाइन रिपोर्ट प्रशिक्षण संस्थान द्वारा वेबसाइट पर लाक नहीं किए जाने पर लिया गया प्रवेश मान्य नहीं होगा। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 24 फरवरी से कक्षाएं आरंभ होंगी।

सचिव के अनुसार प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट)/ निजी डीएलएड संस्थानों में आवंटित सीटों की संख्या, वर्गवार/श्रेणीवार रिक्त सीटों की सीट मैट्रिक्स (श्रेणीवार उपलब्ध सीटों की कुल संख्या और उनका वितरण) वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अभ्यर्थियों को राज्यस्तरीय रैंक के आधार पर 12 जनवरी से संस्थान का विकल्प भरने से पूर्व प्रशिक्षण संस्थान के अग्रिम शुल्क के रूप में पांच हजार रुपया एलाटमेंट शुल्क आनलाइन भुगतान करना अनिवार्य होगा। भुगतान की पुष्टि के बाद ही अभ्यर्थी पसंद के संस्थानों का विकल्प आनलाइन भर सकेंगे। संस्थान में अभिलेखीय जांच / प्रवेश की पुष्टि के लिए एलाटमेंट पत्र प्रिंट करने हेतु अभ्यर्थी को पुनः प्रशिक्षण अग्रिम शुल्क के रूप में पांच हजार रुपया आनलाइन भुगतान करना होगा।



डीएलएड : प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 12 जनवरी से, 
2.39 लाख सीटों पर 1.24 लाख ने की है दावेदारी,  115270 सीटें रह जाएंगी खाली

प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षण 2025 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 व 3,304 निजी एवं अल्पसंख्यक कॉलेजों की 2,28,900 कुल 2,39,500 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के रजिस्ट्रार ने बुधवार को काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रवेश के लिए कुल 124230 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। साफ है कि आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी प्रवेश ले लें तब भी तकरीबन आधी 115270 सीटें खाली रह जाएंगी।

पहले चरण में 12 से 14 जनवरी तक एक से 20 हजार तक रैंक वाले कॉलेज का विकल्प भरेंगे और 15 जनवरी को संस्था आवंटन जारी होगा। 15 से 18 जनवरी तक 20001 से 70 हजार रैंक तक और पूर्व में जो अभ्यर्थी विकल्प नहीं भर सकें हों उन्हें संस्था का विकल्प देने का अवसर मिलेगा। इनका संस्था आवंटन 19 जनवरी को जारी होगा। 19 से 22 जनवरी तक 70001 से 124230 रैंक तक एवं पूर्व में जो अभ्यर्थी विकल्प नहीं भर सकें हों उन्हें विकल्प देने का मौका मिलेगा। इनका संस्था आवंटन 23 जनवरी को जारी होगा।

इन अभ्यर्थियों को 30 जनवरी की शाम छह बजे तक प्रवेश लेना है। दूसरे चरण में पांच से आठ फरवरी तक एक से 124230 रैंक तक के अन्य राज्य के अभ्यर्थी एवं ओबीसी, एससी, एसटी तथा विशेष आरक्षण श्रेणी के प्रवेश/आवंटन न पाने वालें यूपी के अभ्यर्थियों को संस्था का विकल्प देने का मौका मिलेगा। इनका संस्था आवंटन नौ फरवरी को जारी होगा। उसके बाद नौ से 12 फरवरी तक एक से 124230 तक रैंक के सभी अभ्यर्थी (सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश का अवसर देने के बाद आरक्षित श्रेणी ओबीसी, एससी, एसटी, विशेष आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर, आरक्षित श्रेणी की रिक्त सीटों को अनारक्षित सीटों पर परिवर्तित करते हुए) प्रवेश का मौका दिया जाएगा।

दूसरे चरण का प्रवेश 11 से 21 फरवरी की शाम पांच बजे तक होगा। प्रशिक्षण संस्थानों को प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट / लॉक करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। 24 फरवरी से प्रशिक्षण शुरू होगा।



यूपी डीएलएड प्रवेश : राज्यस्तरीय मेरिट जारी, 12 जनवरी से काउंसलिंग, 24 फरवरी से कक्षाएं आरंभ होंगी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 9:53 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.