यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में रद्द नहीं होंगी परीक्षाएं, कक्षोन्नति बाद माह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होंगी आंकलन परीक्षा



यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में रद्द नहीं होंगी परीक्षाएं, कक्षोन्नति बाद माह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होंगी आंकलन परीक्षा


बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में परीक्षाएं स्कूल खुलने के बाद होंगी। हालांकि नए सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो जाएगी लेकिन विद्यार्थियों के ज्ञान का स्तर आंकने के लिए अप्रैल के आखिरी हफ्ते में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। 25 व 26 मार्च को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने संबंधी आदेश महानिदेशक विजय किरन आनंद  ने जारी कर दिया है। 

अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं का स्तर 2020-21 की कक्षाओं का होगा, उदाहरण के तौर पर कोई विद्यार्थी इस बार कक्षा दो में है और अप्रैल में वह कक्षा तीन में होगा, लेकिन उसकी परीक्षा का स्तर कक्षा दो का ही होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 मार्च तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। लिहाजा अटकले लगाई जा रही हैं कि अब परीक्षाएं नहीं होंगी। लेकिन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बनी कि परीक्षाएं निरस्त नहीं की जाएंगी।  चूंकि कक्षा आठ तक विद्यार्थियों को फेल नहीं किया जा सकता और परीक्षाओं का मंतव्य केवल विद्यार्थियों के ज्ञान का आकलन करना होता है लिहाजा इसका आयोजन स्कूल खुलने के बाद किया जाएगा। 

गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चल रहे हैं प्रयास
पिछले शैक्षिक सत्र में कोरोना संक्रमण के कारण कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं हुई थी। बेसिक शिक्षा विभाग पढ़ाई में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई तरह के मॉड्यूल चला रहा है ताकि बच्चे न्यूनतम लर्निंग गोल को प्राप्त कर सके। लेकिन एक वर्ष से कोई आकलन न होने के कारण रणनीति में बदलाव नहीं जा सका है। सरकार ने तय किया था कि हर तीन महीने पर सैट (स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट) लिया जाएगा लेकिन यह योजना भी कारगर नहीं हुई। पिछले वर्ष हुए सैट का रिजल्ट फरवरी, 2020 में आया था। सैट प्रदेश स्तर पर ओएमआर शीट पर आयोजित किया जाता है। 


ये हैं लक्ष्य
■ सरकार ने प्रेरणा सूची जारी की है और इस आधार पर 2023 तक प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाना है। इस सूची में कक्षावार लर्निंग गोल निर्धारित किए गए हैं। 
■ डीएलएड प्रशिक्षु भी प्रेरणा एप के जरिए इस सूची पर विद्यार्थियों का आकलन करेंगे
■ थर्ड पार्टी से भी विद्यार्थियों का मूल्यांकन करवाया जाएगा


परिषदीय विद्यालयों के बच्चे बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में होंगे प्रोन्नत, स्कूलों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश घोषित

लखनऊ: मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली अवकाश घोषित कर दिया गया है और इनमें पढ़ रहे कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चे बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में प्रमोट कर दिए गए हैं। परिषदीय स्कूलों में 1.6 करोड़ बच्चे नामांकित हैं। पहली अप्रैल से परिषदीय स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने मंगलवार को इस बारे में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षा 25 व 26 मार्च को होनी थी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिषदीय विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया था।

मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने 24 से 31 मार्च तक अवकाश घोषित करने के साथ वार्षिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है और सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है। बच्चों की पिछली कक्षा की शैक्षिक दक्षताओं की मूल्यांकन/परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगी। हालांकि इससे बच्चों की कक्षोन्नति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।


कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में दिनाँक 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश होने के कारण वार्षिक परीक्षा आयोजित करने के आदेश को स्थगित कर छात्र-छात्राओं अगली कक्षा में कक्षोन्नत किये जाने की अनुमति, महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश देखें







Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में रद्द नहीं होंगी परीक्षाएं, कक्षोन्नति बाद माह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होंगी आंकलन परीक्षा Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:21 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.