परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा हेतु कार्यक्रम एवं दिशा निर्देश जारी
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में आज से वार्षिक परीक्षा
बेसिक स्कूलों में वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। नकल विहीन परीक्षा को लेकर बीईओ को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शुचितापूर्ण परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुबह साढ़े नौ बजे से परीक्षाएं शुरू होंगी। कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं का संकुल व आठवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन बीआरसी स्तर पर किया जाएगा।
ऑनलाइन आएगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट, प्रेरणा पोर्टल पर होगा उपलब्ध, 24 मार्च से शुरू होंगी वार्षिक परीक्षाएं
प्रयागराज। पहली बार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का रिजल्ट ऑनलाइन आएगा। प्रदेश में 1.33 लाख परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे 1.48 करोड़ विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 24 से 28 मार्च तक चलेंगी। 29 मार्च को प्रेरणा पोर्टल पर विद्यार्थी अपना परिणाम देख सकेंगे। हालांकि, बच्चों को रिपोर्ट कार्ड की हार्डकॉपी भी दी जाएगी। शिक्षक डाटा अपलोड करेंगे।
परिषदीय विद्यालयों के परिणाम पहली बार प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। बच्चों को रिपोर्ट कार्ड की हार्डकॉपी भी दी जाएगी। यदि किसी भी बच्चे का रिपोर्ट कार्ड खो जाता है तो उसे ऑनलाइन देख सकेगा। ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए विद्यार्थियों के परिणाम ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
परिषदीय स्कूलों में 24 मार्च से होंगी परीक्षाएं, अप्रैल में दिए जाएंगे रिपोर्ट कार्ड
प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं 24 से 28 मार्च तक होंगी। मूल्यांकन का काम भी परीक्षा के साथ ही होगा। कक्षा एक की वार्षिक परीक्षा मौखिक होगी। जबकि दो से पांच तक के बच्चों को लिखित और मौखिक दोनों तरह से परीक्षा देनी होगी। इनकी वार्षिक परीक्षा के लिए जनपद स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रश्नपत्रों की छपाई कराकर 22 मार्च तक संबंधित ब्लॉक के बीईओ के माध्यम से विद्यालयों में पेपर भेज दिए जाएंगे। कक्षा दो व तीन में लिखित व मौखिक परीक्षा का पूर्णांक 50-50 अंकों और चार व कक्षा पांच में लिखित व मौखिक परीक्षा का पूर्णांक 70 और 30 अंकों का रहेगा।
■ कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थी 50 अंकों की लिखित परीक्षा देंगे। इसमें बहु विकल्पीय प्रश्न 10 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न 10 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न 20 अंक व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 10 अंक के होंगे। वार्षिक परीक्षा में लिखित परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी व मौखिक परीक्षा की समयावधि प्रधानाध्यापक आवश्यकतानुसार निर्धारित करेंगे।
■ कक्षा एक, दो, तीन, चार, छह, सात की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के अध्यापकों की ओर से किया जाएगा। कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर कराया जाएगा।
बेसिक शिक्षा में पहली बार ऑनलाइन मिलेगा परीक्षा परिणाम, प्रेरणा पोर्टल पर होगा उपलब्ध
वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के निर्देशों में हुआ संशोधन
29 मार्च को कक्षोन्नति देते हुए अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शिक्षक अभिभावक बैठक में वार्षिक परीक्षा के बाद रिपोर्ट कार्ड देने के निर्देश जारी
परिषदीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम अब अप्रैल में
लखनऊ। प्राइमरी व अपर प्राइमरी के वार्षिक परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड 29 मार्च को नहीं अब अप्रैल के पहले सप्ताह में मिलेगी। शिक्षकों के भारी विरोध के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने शनिवार को इस बारे में संशोधित निर्देश सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा है।
दरअसल, शिक्षकों ने पांच दिनों के वार्षिक परीक्षा की समाप्ति के ठीक अगले दिन परीक्षाफल (रिपोर्ट कार्ड) तैयार कर छात्र-छात्राओं को दिनांक 29 मार्च को वितरित किए जाने की घोषणा को पूरी तरह से अव्यवहारिक बताते हुए कड़ा विरोध किया था। शिक्षकों का कहना था कि कक्षा आठ तक की वार्षिक परीक्षा की यह समय सारणी परिषदीय स्कूलों की परीक्षा और परिणाम दोनों का माखौल उड़ाना है। प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन मार्कशीट पर नंबर भरना, फिर प्रिंट आउट निकाल कर बच्चों को दिया जाना है, यह कार्य परीक्षा अवधि में किया जाना संभव नहीं है। परीक्षा अवधि और परिणाम के मध्य कॉपी चेक कर रिजल्ट फीड करने के लिए कम से कम 3 दिन का विराम अति आवश्यक है।
परीक्षा अवधि में ब्लॉक स्तर पर कॉपी चेक किया जाना वैसे भी संभव नहीं है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है जो 24 मार्च को शुरू होकर 28 मार्च को समाप्त हो जाएगी। मुल्यांकन का कार्य परीक्षा के साथ-साथ ही किए जाने तथा मूल्याकन के बाद 29 मार्च को परीक्षाफल घाषित करते हुए रिपोर्ट कार्ड भी दिए जाने के निर्देश दिए गए थे।
परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च से 28 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं
• प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन होगा परीक्षाफल, तैयारियां हुईं तेज
लखनऊ : प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे 1.48 करोड़ विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी और 28 मार्च तक चलेंगी। पहली बार विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रेरणा पोर्टल पर प्रत्येक विद्यार्थी का परिणाम उपलब्ध होगा। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए।
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक होगी। कक्षा एक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा मौखिक होगी। वहीं कक्षा दो से पांच तक के विद्यार्थियों की मौखिक व लिखित दोनों परीक्षाएं ली जाएंगी। कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं सिर्फ लिखित होंगी। कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत स्तर पर और कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर किया जाएगा। बाकी सभी कक्षाओं की कापियां विद्यालय में ही शिक्षक जांचेंगे।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद प्रत्येक विद्यालय कक्षावार छात्रों के वार्षिक परीक्षा के अंक प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करेंगे। फिर उसका प्रिंट आउट निकाला जाएगा। यह रिजल्ट के रूप में विद्यालय में अभिभावकों को दिया जाएगा।
परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा हेतु कार्यक्रम एवं दिशा निर्देश जारी
Reviewed by sankalp gupta
on
6:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment