दीक्षा पर नए 6 प्रशिक्षण मॉड्यूल जारी

दीक्षा पर नए 6 प्रशिक्षण मॉड्यूल जारी


👏 NEW अपडेट : प्रशिक्षण पूरा करने की समय सीमा बढ़ाकर की गई 15 अगस्त।


मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों तक उच्चतम प्रशिक्षण पहुँचाने के लिए SPO एवं SCERT द्वारा ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह एवं आधारशिला पर कई उच्च स्तर के प्रशिक्षण बनाकर दीक्षा पर उपलब्ध कराये गए हैं। यह प्रशिक्षण संक्षिप्त एवं सटीक हैं एवं 10 से 15 मिनट की अवधि में सम्पूर्ण किये जा सकते हैं। इन्हें बनाने की प्रक्रिया से लेकर अपलोडिंग एवं टैगिंग में शिक्षक एवं डाइट फ़ैकल्टी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, ARP, SRG एवं DIET मेंटर द्वारा ये कोर्स अनिवार्य रूप से किये जाने हैं। 


पहले बैच में नीचे दिए गए 6 प्रशिक्षण लांच किये जा रहे हैं :
क्लिक करके डायरेक्ट दीक्षा एप में खोलें -






















सभी प्रतिभागियों को आज से लेकर 31 जुलाई तक इन 6 प्रशिक्षण को सम्पूर्ण करना है। 1 अगस्त को यह बैच बंद कर दिए जाएंगे। सभी BSA , BEO, DC एवं ट्रेनिंग को सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण सम्पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करना है।
सभी शिक्षक कोर्स द्वारा मिली जानकारी के नोट्स अपनी शिक्षण डायरी में दर्ज करेंगे एवं आने वाले इ-मेंटरिंग के कॉल में अपने ARP, SRG अथवा DIET मेंटर के साथ उसपर करेंगे। उक्त की जनपदवार समीक्षा ऑनलाइन रिपोर्ट के माध्यम से की जाएगी । 
दीक्षा पर नए 6 प्रशिक्षण मॉड्यूल जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 10:47 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.