एडेड जूनियर हाईस्कूल की सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर दाखिल याचिका पर बार-बार समय दिए जाने के बावजूद जानकारी न उपलब्ध कराने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी तलब

एडेड जूनियर हाईस्कूल की सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर दाखिल याचिका पर बार-बार समय दिए जाने के बावजूद जानकारी न उपलब्ध कराने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी तलब


 
प्रयागराज : हाईकोर्ट ने एडेड जूनियर हाईस्कूल की सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर दाखिल याचिका पर बार-बार समय दिए जाने के बावजूद जानकारी न उपलब्ध कराने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी को मंगलवार को सुबह 10 बजे तलब किया है। 


यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने अंतिमा शुक्ला व 16 अन्य की याचिका पर अधिवक्ता प्रभाकर अवस्थी एवं सौरभ त्रिपाठी को सुनकर दिया है। अधिवक्ता द्वय ने कोर्ट को बताया कि याची जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। उनका कहना है कि परीक्षा में उन्हें जो अंक दिए गए हैं, कम हैं। ओएमआर शीट से मिलान करने पर उनके अंक अधिक हो रहे हैं। याचियों के मामले में परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर यह याचिका दाखिल की गई है।


कोर्ट ने याचिका के तथ्यों पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी से जानकारी मांगी। इसके लिए दोबारा समय दिया गया लेकिन न्यायालय के समक्ष कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। कोर्ट ने इसे गम्भीरता से लेते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी को 29 मार्च को सुबह 10 बजे तलब किया है।
एडेड जूनियर हाईस्कूल की सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर दाखिल याचिका पर बार-बार समय दिए जाने के बावजूद जानकारी न उपलब्ध कराने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी तलब Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:08 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.