न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों पर आधार नामांकन / अपडेशन हेतु अस्थायी केन्द्रों की स्थापना विषयक

न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों पर आधार नामांकन / अपडेशन हेतु अस्थायी केन्द्रों की स्थापना विषयक

अब प्रत्येक NPRC पर लगेगा आधार नामांकन केंद्र


स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को आदेश जारी कर न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों (एनपीआरसी) पर आधार नामांकन एवं अपडेशन के लिए केंद्र स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं। इससे परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार बनने के साथ ही अपडेट हो सकेंगे। 


 बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जहां पर  छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। इन सभी बच्चों के आधार बनाने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है। अभी भी काफी बच्चे आधार विहीन है। ऐसे आधार कार्ड विहीन छात्र-छात्राओं के आधार नामांकन और अपडेशन के लिए न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 


इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश जारी कर दिए हैं, जो बेसिक शिक्षा विभाग के जनपदीय अफसरों को प्राप्त हो गया है। इस कार्य को प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए गए हैं।


न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों पर आधार नामांकन / अपडेशन हेतु अस्थायी केन्द्रों की स्थापना विषयक Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:37 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.