समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में प्रभावी कक्षा शिक्षण हेतु प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) के निर्माण हेतु बजट एवं दिशा-निर्देश प्रेषण के सम्बन्ध में

प्राथमिक विद्यालयों में TLM निर्माण हेतु ₹25 प्रति छात्र की दर से 28.25 करोड़ का बजट जारी


प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में रूचिकर शिक्षण के माध्यम से सभी बच्चों को कक्षानुसार अपेक्षित अधिगम प्राप्त कराने तथा प्रभावी कक्षा शिक्षण सुनिश्चित करने के उ‌द्देश्य से विषयवार शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) बनाने के लिए 28.25 करोड़ का बजट जारी हुआ है।

 महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय स्तर पर क्रय की जाने वाली सामग्रियों की सुझावात्मक सूची और अनुमानित मूल्य की सूची भी भेजी है। प्रयागराज में कक्षा एक व दो के 99914 छात्र-छात्राओं के लिए 24.97 लाख और कक्षा तीन से पांच तक के 172166 छात्र-छात्राओं के लिए 43.04 लाख मिले हैं।



 समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में प्रभावी कक्षा शिक्षण हेतु प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) के निर्माण हेतु बजट एवं दिशा-निर्देश प्रेषण के सम्बन्ध में

 


















समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में प्रभावी कक्षा शिक्षण हेतु प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) के निर्माण हेतु बजट एवं दिशा-निर्देश प्रेषण के सम्बन्ध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:03 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.