दागदार दामन वाले भी बने बीएसए : कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, चल रहीं जांचें

  • सस्पेंड हो चुके अफसरों को भी दे दी जिले की कमान
  • वरिष्ठता की अनदेखी कर बनाएजा रहे प्रभारी 
लखनऊ। राज्य सरकार के भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन के दावों की हवा उसके विभाग के आला अधिकारी ही निकाल रहे हैं। शिक्षा विभाग में पिछले दिनों हुए तबादलों को देखा जाए तो दागदार दामन वाले अधिकारी भी पोस्टिंग पाने में सफल हो रहे हैं। इन अफसराें के खिलाफ जांचें चल रही हैं और कई गंभीर आरोपों में इन्हें निलंबित भी किया जा चुका है। माध्यमिक या फिर बेसिक शिक्षा विभाग के तबादलों की सूची देखें तो कई ऐसे नाम मिल जाएंगे जिनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। इसके बावजूद वे जिलों की कमान पाने में सफल रहे हैं।

सत्ता में आते ही बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा था कि माया सरकार के भ्रष्ट अफसरों को जिलों की कमान नहीं दी जाएगी। चौधरी अपने इस वादे पर कुछ महीनों तक तो कायम रहे, पर धीरे-धीरे इसे भूलने लगे। बेसिक शिक्षा विभाग की शनिवार को जारी तबादला सूची में कई दागी अफसरों को जिलों की कमान सौंपी गई है। जौनपुर में सहायता प्राप्त स्कूलों में नियुक्तियों में धांधली के आरोप में निलंबित अफसर को पुन: बीएसए बना दिया गया।

बीएसए की कमाई से शॉपिंग मॉल बनाने को लेकर चर्चा में आने वाले अफसर को पहले बीएसए बनाने से परहेज होता रहा, लेकिन अब उसे भी बीएसए बना दिया गया है। घोटाले की आरोप में निलंबित और जेल जाने वाले एक अफसर को भी जिले की कमान सौंप दी गई है। इसी तरह बेसिक शिक्षा विभाग में पहले दाल न गलने पर प्रभारी डीआईओएस बनने वाले अधिकारी को जब वहां से हटाया गया, तो जुगाड़ के सहारे वह फिर से बीएसए बन गया। विभागीय जानकारों के मुताबिक इस अधिकारी के खिलाफ कई जांचें चल रही हैं। यही नहीं, कुछ दिनों पहले राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य बनाकर भेजे गए कुछ अधिकारियों ने सेटिंग की बदौलत जिलों की कमान हासिल कर ली है।

इसी तरह माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी कनिष्ठ अधिकारियों को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक तो बनाया ही गया, साथ में कुछ ऐसे अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया जिनके दामन दागदार हैं। इनमें एक अधिकारी ऐसे भी हैं जिनके कई स्कूल चल रहे हैं और एक राजनीतिक पार्टी में अच्छी पकड़ है। इसी तरह एक अधिकारी जब मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक थे तो उनके पास दो मंडलों का चार्ज था। उनके कार्यकाल में सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों के प्रबंधकों को नियम विरुद्ध हटाकर प्रशासक बनाते हुए चहेतों को खूब नौकरियां बांटी गईं। अब उन्हें पूर्वांचल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। 


खबर साभार : अमर उजाला



31 बीएसए का तबादला

लखनऊ (डीएनएन)। श्ाासन ने लखनऊ सहित 31 बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिया। इनमें तीन बाध्य प्रतीक्षारत अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई है।




नाम कहां थे कहां गए




प्रवीण मणि त्रिपाठी वै.सहायक निदेशल लखनऊ बीएसए लखनऊ




प्रताप नारायण मिश्र बीएसए, बागपत बीएसए, बाराबंकी




राजेंद्र सिंह बीएसए, बाराबंकी विशेषज्ञ,एसएसए लखनऊ




रामपाल सिंह व.प्रवक्ता, डायट-कानपुर देहात बीएसए संतकबीर नगर




राकेश कु.सिंह व.प्र.डायट, मिर्जापुर बीएसए मऊ




राजेश कु.श्रीवास डायट,सीतापुर बीएसए, औरैया




बेदराम सिंह बीएसए,औरैया बीएसए, बिजनौर




राकेश.कु.श्रीवास्तव बीएसए, बिजनौर व.प्र.डायट, बाराबंकी




मनोज कु.मिश्र प्रिंसिपल,जीआईजी बस्ती बीएसए,देवरिया




धीरेंद्र नाथ सिंह प्रिंसिपल, जीआईसी लखनऊ बीएसए, मिर्जापुर




रमेश यादव प्रिंसिपल, जीआईजी वाराणसी बीएसए, सुल्तानपुर




परमहंस यादव बाध्य प्रतीक्षारत बीएसए, जौनपुर




योगराज सिंह प्रिंसिपल, जीआईसी शाहजहांपुर बीएसए, फरुखाबाद




मनोज कु.वर्मा बीएसए, शाहजहांपुर व.प्र.डज्ञयट, औरैया




राजेश कु.वर्मा बाध्य प्रतीक्षारत बीएसए,शाहजहांपुर




जय प्रकाश बीएसए,महाराजगंज व.प्र.डायट, गोरखपुर




रमाकांत व.प्र.डायट, सिद्घार्थ नगर बीएसए,महाराजगंज




ओपी त्रिपाठी प्रिंसिपल, जीआईसी बाराबंकी बीएसए,फतेहपुर




महेंद्र प्रताप सिंह बाध्य प्रतीक्षारत बीएसए, बागपत




सर्वदानंद बीएसए, लखनऊ व.प्र.डायट, उन्नाव




ब्रजेश मिश्र व.प्र.डायट,रायबरेली बीएसए, हरदोई




श्याम प्रकाश यादव बीएसए, मथुरा व.प्र.डायट, आगरा




वीरपाल यादव बाध्य प्रतीक्षारत बीएसए मथुरा




जय सिंह बीएसए, प्रतापगढ़ बीएसए,बलरामपुर




कांत सिंह बीएसए, गोंडा प्रिंसिपल जीआईसी, बस्ती




फतेह बहादुर सिंह प्रिंसिपल जीआईसी,कानपुर बीएसए, गोंडा




शेख तज्जमुल हुसैन व.प्र.डायट सोनभद्र बीएसए, प्रतापगढ़




अशोक कु.पाल बीएसए, गौतमबुद्घ नगर विशेषज्ञ,एसएसए




रामेश्वर प्रसाद पाल एडी, गोखरपुर वैयक्तिक सहायक,निदेशालय लखनऊ




एसपी सिंह एमडीएम, लखनऊ व.प्र.डायट, बस्ती






Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
दागदार दामन वाले भी बने बीएसए : कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, चल रहीं जांचें Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:21 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.