हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवा चुके 30 हजार शिक्षमित्रों का वेतन का भुगतान किये जाने का आदेश जारी


  • सहायक अध्यापक बनाए गए शिक्षामित्रों का वेतन जारी होगा
  • निदेशक के आदेश के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को भेजा पत्र  
इलाहाबाद (ब्यूरो)। निदेशक बेसिक शिक्षा दिनेश बाबू शर्मा की ओर से शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पद पर समायोजित सभी शिक्षकों का वेतन जारी करने का आदेश दिया है। उन्होंने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश को पत्र जारी कर वेतन भुगतान के लिए कहा है। उनका कहना है कि जिन शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन पूरा हो चुका है, उनका वेतन जारी कर दिया जाए।
निदेशक का पत्र जारी होने के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए गए उन शिक्षामित्रों का 31 दिसंबर तक का वेतन जारी कर दिया जाए, जो अपने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवा चुके हैं। इन शिक्षामित्रों से इस आशय का शपथ पत्र लेने को कहा गया है कि उनके अन्य प्रमाण पत्र सही नहीं होने पर शिक्षामित्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। वेतन के रूप में भुगतान राशि वसूली जाएगी। शेष प्रमाण पत्रों का सत्यापन 28 फरवरी तक कराने का आदेश दिया है।

खबर साभार : अमर उजाला 
शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों के वेतन जारी करने के आदेश का उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद, उपाध्यक्ष सुनील तिवारी एवं जनार्दन पांडेय ने स्वागत किया है। संघ के मीडिया प्रभारी संतोष कुमार शुक्ल ने मांग की है कि सरकार जल्द शेष शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त कर नए वर्ष में उनकी भी मांग पूरी करे।
खबर साभार : दैनिक जागरण

  • शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक बने लोगों का वेतन जारी करें
लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश में पहले चरण में शिक्षामित्रों से सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजित किये गए लोगों के लिए दिसम्बर तक की तनख्वाह जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्रों के सत्यापन को पूरा कराने के साथ ही उनसे हलफनामा ले लिया जाए। शिक्षामित्रों से अध्यापक बने ऐसे लोगों को दो-दो हलफनामा देना होगा।

हलफनामे के अनुसार यदि भविष्य में उनके कागजात में कोई कमी पायी जाती है, तो न सिर्फ उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया जाएगा, बल्कि उनको तब तक भुगतान किये गये वेतन की धनराशि की वसूली भी कर ली जाएगी और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। दोनों हलफनामा अलग-अलग देना होगा। इसके बाद सभी की 31 दिसम्बर तक तनख्वाह जारी कर दी जाएगी। मालूम हो कि 6 अगस्त तक सभी शिक्षामित्रों की सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजन के बाद ज्वाइनिंग करा ली गयी लेकिन अभी तक 30 हजार से भी ज्यादा शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद की तनख्वाह नहीं मिल सकी है।

पहले चरण में करीब 58 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन किया गया है। सचिव परिषद ने यह भी कहा है कि 28 फरवरी तक शैक्षिक कागजात का सत्यापन हर हाल में पूरा करा लिया जाए, ताकि नये वर्ष से तनख्वाह जारी करने में कोई दिक्कत न हो।
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा


पहले चरण में समायोजित शिक्षामित्रों के लिए बड़ी राहत
10वीं-12वीं के सत्यापन पर शिक्षामित्रों को वेतन


इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सत्यापन पर वेतन मिलेगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।पहले चरण में पिछले साल जून में 60 हजार से अधिक शिक्षामित्रों का समायोजन हुआ था, लेकिन हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व दो वर्षीय दूरस्थ बीटीसी प्रशिक्षण की अनिवार्यता के कारण अधिकतर शिक्षामित्रों का वेतन नहीं मिल पा रहा था। उदाहरण के तौर पर इलाहाबाद को ही लें। यहां पहले चरण में कुल 1445 शिक्षामित्रों का समायोजन हुआ था। अब तक केवल 70 का ही वेतन शुरू हो सका है। बचे हुए 1375 शिक्षामित्रों की तनख्वाह चारों सत्यापन के अभाव में नहीं मिल रही है।शिक्षामित्रों ने महीनों से वेतन नहीं मिलने संबंधी समस्या बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों से लेकर शासन तक उठाई। जिस पर बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने 12 जनवरी को सचिव संजय सिन्हा को हाईस्कूल व इंटर के सत्यापन पर वेतन दिए जाने के निर्देश दिए थे। सचिव संजय सिन्हा ने 13 जनवरी को सभी बीएसए को पत्र लिखकर उन सभी शिक्षामित्रों के 31 दिसम्बर तक का वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है जिनका हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो चुका है।
वेतन के लिए देना होगा शपथपत्र :-
:
इलाहाबाद। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सत्यापन पर वेतन लेने के लिए शिक्षामित्रों को इस बात का शपथपत्र देना होगा कि यदि उनके अन्य शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए आपराधिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वेतन के रूप में भुगतान की गई धनराशि वसूली जाएगी।
28 फरवरी तक सत्यापन पूरा कराने के निर्देश:-इलाहाबाद। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने पहले चरण में समायोजित सभी शिक्षामित्रों के सभी प्रमाणपत्र 28 फरवरी तक सत्यापित कराए जाने के आदेश दिए हैं। यूपी बोर्ड और विभिन्न विश्वविद्यालयों से छह महीने के बाद भी सत्यापन पूरा नहीं हो सका है।
खबर साभार : हिन्दुस्तान

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवा चुके 30 हजार शिक्षमित्रों का वेतन का भुगतान किये जाने का आदेश जारी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:36 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.